Security arrangements handed over to ATS in Vindhyachal, restrictions on VVIP also, know the reason, Mirzapur news, UP news, dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित शक्ति पीठ विंथ्याचल यानी विध्यवासिनी देवी का मंदिर नए परिवेश में नवरात्र मेले के लिए अब पूरी तरह से तैयार हो गया है। नवरात्र में बढ़नी भीड़ को देखते हुए यहां की सुरक्षा व्यवस्था आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS )के हवालेकर दी गई है। नवरात्र मेला मंगलवार भोर से शुरू हो चुका है। सोमवार की शाम से ही पूरा मेला सीसीटीवी कैमरे की जदमैं होगा। ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। मेला सुरक्षा मेंअर्धसैनिक बल के जवानों के साथ तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
पंडों, सफाईकर्मियों को ड्रेसकोड में रहने के निर्देश
होमगार्ड, पीआरडी,यातायात पुलिस एवं फायर ब्रिगेड के जवानों को भी लगाया गया है। आधुनिक उपकरणों से युक्त बम डिस्पोजल दस्ता और जल पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे।
मां विंध्यवासिनी देवी के गर्भगृह में चरण छूने पर वीआईपी लोगों पर भी प्रतिबंध लागू किया गया है। इसके साथ ही साथ पंडों, नाइयो और सफाईकर्मियों को ड्रेसकोड में रहने के आदेश दिए गए हैं। दुकानदारों और वाहन स्टैंडों पर रेट लिस्ट लगानेके निर्देश दिए गए हैं। नौ दिन तक चलने वाले मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।