Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

चारधाम यात्रा में अब तक 71 तीर्थयात्रियों की मौत, केदारनाथ में सबसे अधिक 34 यात्रियों ने तोड़ा दम

चारधाम यात्रा में अब तक 71 तीर्थयात्रियों की मौत, केदारनाथ में सबसे अधिक 34 यात्रियों ने तोड़ा दम

Share this:

So far 71 pilgrims have died in Chardham Yatra, maximum 34 pilgrims died in Kedarnath, Dehradun news, char dham Yatra, Kedarnath, Badrinath : उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू होने के 22 दिन में 71 तीर्थयात्रियों ने दम तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो तीन तीर्थयात्रियों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 34 तीर्थयात्रियों की मौत केदारनाथ में हुई है। अधिकतर तीर्थयात्रियों की मौत हार्टअटैक और पल्मोनरी एडिमा (फेफड़ों की वायु कोशिकाओं में तरल पदार्थ की मात्रा अधिक होने) के कारण हुई है।

10 मई से शुरू हुई थी चारधाम यात्रा

चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्थित हैं, जहां पर ठंड के साथ आक्सीजन की कमी से सांस से संबंधित दिक्कतें आती हैं। 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में 22 दिनों में हृदय गति रुकने, पल्मोनरी एडिमा, हाईपोथर्मिया (शरीर का तापमान कम होने पर हृदय गति रुक जाती है) और सिर पर गंभीर चोट से अब तक 71 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। इसमें से केदारनाथ में 34 यात्री, बदरीनाथ में 16 यात्री, यमुनोत्री में 15 यात्री, गंगोत्री में 06 यात्री की मौत हुई है। इस प्रकार कुल मृत यात्रियों की संख्या 71 बतायी गयी है।

14.03519 लाख तीर्थयात्री यात्रा पर आ चुके हैं

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र देहरादून की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक 14.03519 लाख तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर आ चुके हैं। इसमें से 71 तीर्थयात्रियों की मौत विभिन्न कारणों से हो चुकी है। ज्यादातर की मौत हृदय गति रुकने से हुई है। चारधाम यात्रा को लेकर रुद्रप्रयाग जनपद के प्रभारी सचिव और स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश ने बताया कि यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की नियमित स्क्रीनिंग की जा रही है। स्वास्थ्य जांच में जिन श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य ठीक नहीं है उन्हें डॉक्टर यात्रा न करने की सलाह दे रहे हैं। इसके बाद भी कोई यात्रा पर जा रहा है तो उनसे लिखित में फार्म भरवाने की कार्रवाई की जा रही है।

Share this: