Dharma adhyatma : सनातन धर्म में शनिदेव को विशेष स्थान प्राप्त है। कहते हैं अगर वे खुश रहें तो सबकुछ बल्ले-बल्ले और अगर नाराज हो जाएं तो आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। खासकर शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित माना गया है। कहते हैं शनिवार के दिन शनिदेव की विधिवत पूजा करने से शनि की कुदृष्टि से छुटकारा मिल जाता है। दरअसल न्याय के देवता शनि व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। ऐसे में अगर आप भी शनिदेव के कोप से बचना चाहते हैं तो शनिवार को ये उपाय अपनाएं और जीवन में तरक्की पाएं…
यह भी पढ़े : अयोध्या के श्रद्धालु अब नियमित कर सकेंगे रामलला के दर्शन, बनेगा स्पेशल पास
-कहते हैं शनिदेव को लोबान अति प्रिय है। ऐसे में शनिवार की शाम कंडे या अंगारे पर रख कर लोबान को जलाकर पूरे घर में घूमा दें। इससे नकारात्मक ऊर्जा जाती रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
– शनिवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा करने का भी विधान है। माना जाता है ऐसा करने से कि शनिदेव भी प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसे में आप शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में एक नींबू में चार लौंग लगाकर हनुमान के चरणों में रखकर अपनी कामना कहें। इसके बाद नींबू को अपने पास रखकर शुभ काम करना शुरू कर दें। चमत्कार दिखने लगेगा।
– इसी तरह शनिवार को काले चने में थोड़े से गेहूं डालकर पिसवा लें। इसके बाद इसके आटा में 1-2 तुलसी की पत्ती डालकर गूंथ लें और रोटी बना लें। पहली रोटी गाय व आखिरी कुत्ते के लिए निकाल लें।