Sri Ram: Grand Diwali will be celebrated on India-Pakistan border, lamps will be lit in Tanot Mata temple, Ramlala ki Pran pratishtha, Ram janmabhoomi, Ayodhya dham : जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित विख्यात तनोट मातेश्वरी मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर उत्सव मनाया जा रहा है। यहां पर 21 जनवरी से रामचरित मानस का पाठ होगा। इसके अगले दिन 22 जनवरी को दीपावली मनाने के अलावा अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में एक बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए पूरे देशभर में उत्साह और उल्लास का महौल है।
24 घंटे अखंड रामायण का पाठ शुरू
सभी मंदिरों में धूम-धाम से कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित विख्यात तनोट मातेश्वरी मंदिर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मंदिर परिसर में एक बड़ी स्क्रीन पर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। बीएसएफ सेक्टर नार्थ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस मौके पर जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित तनोट माता के मंदिर में 21 जनवरी को 24 घंटे अखंड रामायण का पाठ शुरू हुआ। माता मंदिर में अखंड रामायण का पाठ सुबह 10 बजे से शुरू हुआ और 22 जनवरी को 10 बजे पाठ संपन्न हो जाएगा। 12 बजे माता तनोट राय की आरती और प्रभु श्री राम जी की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। डीआईजी ने बताया कि संध्याकाल को माता तनोट राय मंदिर में दीपावली के त्योहार की तरह समारोह होगा। इसमें 1001 दीप और घंटियाली माता मंदिर में भी 1001 दीप जलाए जाएंगे। मंदिर परिसर के बाहर एक स्क्रीन पर अयोध्या के राम मंदिर में हो रही प्राण प्रतिष्ठा दिखाने के प्रबंध किए जाएंगे।