Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अमेरिका में भी होगा जश्न, कई शहरों में निकाली जायेगी कार रैली

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अमेरिका में भी होगा जश्न, कई शहरों में निकाली जायेगी कार रैली

Share this:

There will be celebrations in America also on the occasion of consecration of Ram Temple, car rallies will be taken out in many cities.

, New York news, international news,  Global News, न्यूयार्क : अयोध्या में 22 जनवरी को होनेवाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का जश्न मनाने की अमेरिका में भी तैयारियां तेज हो गयी हैं। इस ऐतिहासिक महोत्सव के अवसर पर अमेरिका के प्रमुख शहरों में भर में कार रैलियां निकाली जायेंगी। पिछले हफ्ते वाशिंगटन, शिकागो और अमेरिका के अन्य शहरों में कई रैलियां आयोजित की गयीं थीं। अमेरिका में ‘कैलिफार्निया इंडियंस’ नाम का समूह ‘भगवान श्रीराम की घर वापसी’ का जश्न मनाने के लिए 20 जनवरी को विशाल कार रैली का आयोजन करने जा रहा है।

आयोजकों ने कहा कि रैली में 400 से अधिक कारों के प्रतिभाग करने की सम्भावना है और यह रैली साउथ बे से प्रतिष्ठित गोल्डन गेट ब्रिज तक जायेगी। आयोजकों ने कहा कि उत्तरी कैलिफोर्निया के भारतवंशी भारत के आधुनिक इतिहास के सबसे बड़े और गौरवपूर्ण कार्यक्रम का जश्न मनाने के लिए एकजुट है।

हम अयोध्या नहीं जा सकते, पर अयोध्या हमारे दिल में

आयोजकों ने कहा, ‘हम अयोध्या नहीं जा सकते हैं, लेकिन राम हमारे दिल में हैं। स्थानीय मंदिरों और भारतवंशियों ने 22 जनवरी को भी विशेष आयोजन करने की तैयारी की है। पूरे अमेरिका में स्थानीय मंदिर और प्रवासी संगठनों ने 22 जनवरी तक विशेष उत्सव आयोजित करने की योजना बनायी है। 22 जनवरी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। आयोजकों ने कहा कि रोहित शर्मा, मणि किरण, परम देसाई, दैपायन देब, दीपक बजाज और बिमल भागवत सहित समुदाय के नेता कैलिफोर्निया रैली की योजना बना रहे हैं।

Share this: