Dharma-Karma, religious, God and goddess Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, varalakshmi Puja, dharmik totke, vastu Shastra, dharm adhyatm, Sanatan Dharm, hindu dharma : आज यानी 19 अगस्त को सावन के महीने की आखिरी सोमवारी है और इसका बड़ा महत्व है। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि हर साल सावन माह के आखिरी शुक्रवार को वरलक्ष्मी का व्रत किया जाता है। वरलक्ष्मी का व्रत धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। शुक्रवार का दिन भी मां लक्ष्मी को समर्पित होता है श्रावण माह का आखिरी शुक्रवार मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के लिए विशेष महत्वपूर्ण माना जाता है। इस बार यह पूजा 16 अगस्त को हुई। अगर आपने यह पूजा की है तो मान लीजिए मां लक्ष्मी का आशीर्वाद व कृपा प्राप्त होगी। घर में धन-धान्य की वृद्धि होगी।
दक्षिण भारत में अधिक प्रचलन
हालांकि दक्षिण भारत में इस व्रत का अधिक प्रचलन है। मान्यता के अनुसार, इस व्रत को करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। साथ ही व्यक्ति के घर में धन-धान्य व सुख-समृद्धि का आगमन होता है। महिलाएं अपने पति और बच्चों के अच्छे भविष्य और खुशहाल जीवन की कामना से वरलक्ष्मी का व्रत करती हैं। इसके बाद गणेश भगवान और मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने घी का दीपक प्रजव्वलित करें और सुगंधित धूप जलाते है। अब भगवान गणेश को दूर्वा, नारियल, चंदन, पुष्प, हल्दी, कुमकुम, अक्षत आदि अर्पित करते हैं। वरलक्ष्मी मां को कुमकुम, पुष्पमाला और अक्षत के साथ सोलह श्रृंगार का सामान अर्पित करें।