Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Aaj ka rashifal : जानें आज कैसा रहेगा आपका भाग्य, 27 दिसंबर 2023 का राशिफल और पंचांग पढ़ें

Aaj ka rashifal : जानें आज कैसा रहेगा आपका भाग्य, 27 दिसंबर 2023 का राशिफल और पंचांग पढ़ें

Share this:

Rashifal 27 December 2023 & panchang : भारतीय वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का वर्णन है। सभी राशियों का मालिक ग्रह है। राशियों पर ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव के आधार पर जीवन में उतार-चढ़ाव का आकलन ज्योतिष शास्त्र में किया जाता है। आज 27 दिसंबर 2023 को बुधवार है। आज का दिन गणेश जी को समर्पित होता है। उनकी पूजा से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं। अब पहले पंचांग, फिर राशिफल का विवरण।

27 दिसंबर 2023 दिन बुधवार का पंचांग  

पौष कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत 1945 (शोभकृत संवत्सर), मार्गशीर्ष। प्रतिपदा तिथि 06:46 AM तक उपरांत द्वितीया। नक्षत्र आद्रा 11:29 PM तक उपरांत पुनर्वसु। ब्रह्म योग 02:41 AM तक, उसके बाद इन्द्र योग। करण बालव 06:21 PM तक, बाद कौलव 06:46 AM तक, बाद तैतिल। दिसंबर 27 बुधवार को राहु 12:27 PM से 01:47 PM तक है। चन्द्रमा मिथुन राशि पर संचार करेगा।

27 दिसंबर 2023  का राशिफल

♈ मेष :  (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ – Aries Daily Horoscope) : आज आपका दिन बेहतर रहेगा। जो लोग कपड़े के व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें उम्मीद से ज्यादा लाभ हो सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। ऑफिस में आपकी किसी सहकर्मी से दोस्ती हो सकती है। कला और साहित्य से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। आपको अपना हुनर दिखाने के लिए सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं, आपके साथ सब अच्छा होगा।

♉ वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो-  Taurus Daily Horoscope) : अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं। इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। निवेश करने और अनुमान के आधार पर पैसे लगाने के लिहाज़ से अच्छा दिन नहीं है। आज के दिन दूसरों की राय सुनना और उन पर अमल करना महत्वपूर्ण होगा। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। काम के लिए मौक़े परिचित महिलाओं की ओर से आ सकते हैं। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। 

♊ मिथुन:( क, छ व घ Gemini Daily Horoscope) : आज आपका मन आध्यात्म में अधिक लग सकता है। आप किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिये जा सकते हैं। आप हर काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश कर सकते हैं। किसी से मदद मांगने में संकोच न करें, आज का दिन आपके फेवर में है। आपके सोचे हुए ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं। आप पूरी मेहनत से काम करेंगे। बड़ों का आशीर्वाद लें, आपको सभी काम में सफलता मिलेगी।  

♋ कर्क :  ( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे Cancer Daily Horoscope) : किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें। यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएं। अपने मनमौजी बर्ताव पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह आपकी दोस्ती को बर्बाद कर सकता है। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। ऐसा लगता है कि आपका जीवनसाथी आपसे निराश है और आपको यह बात मालूम होने वाली है। 

♌ सिंह :  (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  Leo Daily Horoscope) : आज आपका दिन व्यस्तता में बीत सकता है। लेन-देन के मामलों से आपको बचना चाहिए। आपको फालतू विवादों से भी दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए। आपको जीवनसाथी से सहयोग मिल सकता है। अपनी निजी बात दूसरों से शेयर करने से बचें। पिता से आर्थिक मदद मिल सकती है। आप बेहतर महसूस करेंगे। बहते जल में तिल प्रवाहित करें, परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेगी। 

♍ कन्या :  ( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो  Virgo Daily Horoscope) :  ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। आपके ख़र्चों में बढ़ोतरी होगी, जो आपके लिए परेशानी का सबब साबित हो सकती है। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। रोमांटिक ज़िन्दगी में बदलाव मुमकिन है। इससे पहले कि वरिष्ठ को पता लगे, लंबित काम जल्दी ही निबटा लें। ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों। अगर आपने सही समय पर ध्यान न दिया तो आपका जीवनसाथी रौद्र रूप धारण कर सकता है।

♎ तुला :  (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते Libra Daily Horoscope) :आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। अगर आप सकारात्मक सोच से आगे बढ़ेंगे, तो आपके ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं। आर्थिक मामलों में कुछ रूकावट आ सकती है। आप दूसरों की समस्याओं से विचलित हो सकते हैं। किसी जरूरी काम पर आपको पूरी तरह विचार करना चाहिए। आज नए लोगों से मुलाकात हो सकती है, ये मुलाकात आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। शिवलिंग पर नारियल अर्पित करें, धन संबंधी परेशानी खत्म होगी।  

♏ वृश्चिक :  ( तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू Scorpio Daily Horoscope) : अपने परिवार के हितों के ख़िलाफ़ काम न करें। मुमकिन है कि आप उनके नज़रिए से सहमत न हों, लेकिन निश्चित तौर पर आपके काम बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं। आपको अपनी योजनाओं को इस तरह से अमली जामा पहनाना चाहिए, जिससे वह दूसरों के लिए राह दिखाने का काम करे। अगर आपने ज़्यादा खुले दिल से पैसे ख़र्च किए तो आप आर्थिक तौर पर बाद में समस्या का सामना कर सकते हैं। बच्चे भविष्य की योजनाएं बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे।  

♐ धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  Sagittarius Daily Horoscope) :आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से आपकी मुलाकात होगी। आप ऑफिस की किसी जरूरी मीटिंग में शामिल होंगे। आपके काम की तारीफ भी होगी। परिवार से जुड़ा कोई अहम फैसला ले सकते हैं। आपके विचारों को महत्व दिया जायेगा। आप किसी दोस्त की आर्थिक रूप से मदद कर सकते हैं। कुत्ते को रोटी खिलाएं, सबके साथ आपके संबंध बेहतर होंगे।

♑ मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है Capricorn Daily Horoscope) : परिवार वालों के साथ आपका रुख़ा बर्ताव घर का माहौल तनावपूर्ण बना सकता है। आपको दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए, जैसा आप दूसरों से अपने लिए चाहते हैं। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएं उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है।

♒ कुंभ : ( गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा Aquarius Daily Horoscope) : आज आपका दिन शानदार रहेगा। आपका सोचा हुआ काम पूरा हो जायेगा। किसी करीबी व्यक्ति को आपसे कुछ अपेक्षाएं हो सकती हैं। बिजनेस पार्टनर के साथ मिल कर किए गए कामों से आपको फायदा होगा। किस्मत के सहयोग से जो भी होगा, आपके फेवर में होगा। इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर्स के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। हनुमान मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करें, लाभ के अवसर मिलेंगे। 

♓ मीन :  ( दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची Pisces Daily Horoscope) : सड़क पार करते वक़्त सावधान रहें, ख़ास तौर पर लाल बत्ती पार करते समय। किसी और की लापरवाही का ख़ामियाज़ा आपको भुगताना पड़ सकता है। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। सहकर्मी आपको काफ़ी सहयोग देंगे और कार्यक्षेत्र में विश्वास की नींव पर नए रिश्तों की शुरुआत होगी। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। 

पंडित रामदेव पांडेय, मोबाइल नंबर-08877003232

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारी की प्रामाणिकता की गारंटी नहीं है। सूचना के माध्यमों ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं से संकलित करके यह सूचना आपको दी जा रही है। हमारा मकसद सिर्फ और सिर्फ सूचना पहुंचाना है। इसके अलावा इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी खुद उपयोगकर्ता अथवा पाठक की ही होगी। समाचार सम्राट इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा।

Share this: