Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आज इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, होगा लाभ ही लाभ, 6 अगस्त 2022 का राशिफल और 2 दिनों का पढ़ें पंचांग

आज इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, होगा लाभ ही लाभ, 6 अगस्त 2022 का राशिफल और 2 दिनों का पढ़ें पंचांग

Share this:

Rashifal of 6 August 2022 and 2 days panchang :  ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का वर्णन किया गया है। सभी राशियों का मालिक ग्रह है। इसी के प्रभाव के आधार पर राशियों की स्थिति का आकलन किया जाता है। 6 अगस्त 2022 को शनिवार है। आज शनिदेव की पूजा की जाती है। आज ग्रहों की स्थिति ऐसी है कि राहु मेष राशि में हैं। शुक्र मिथुन राशि में हैं। सूर्य कर्क राशि में हैं। बुध सिंह राशि में हैं। चंद्रमा और केतु सूर्योदय के समय तुला राशि में रहेंगे। इसके बाद वृश्चिक राशि में चंद्रमा पहुंचेंगे। वक्री शनि मकर राशि में और वक्री गुरु मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं। अब पहले 2 दिनों का पंचांग, फिर राशिफल का डिटेल।

6 अगस्त 2022 यानी शनिवार का पंचांग

श्रावण शुक्ल पक्ष नवमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत 1944 (शुभकृत् संवत्सर), श्रावण | नवमी तिथि 02:11 AM तक उपरांत दशमी | नक्षत्र विशाखा 05:51 PM तक उपरांत अनुराधा | शुक्ल योग 12:42 PM तक, उसके बाद ब्रह्म योग | करण बालव 03:08 PM तक, बाद कौलव 02:11 AM तक, बाद तैतिल |

अगस्त 06 शनिवार को राहु 09:17 AM से 10:55 AM तक है | 12:06 PM तक चन्द्रमा तुला उपरांत वृश्चिक राशि पर संचार करेगा।

7 अगस्त 2022 यानी रविवार का पंचांग

श्रावण शुक्ल पक्ष दशमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत 1944 (शुभकृत् संवत्सर), श्रावण | दशमी तिथि 11:51 PM तक उपरांत एकादशी | नक्षत्र अनुराधा 04:30 PM तक उपरांत ज्येष्ठा | ब्रह्म योग 10:02 AM तक, उसके बाद इन्द्र योग | करण तैतिल 01:05 PM तक, बाद गर 11:51 PM तक, बाद वणिज |

अगस्त 07 रविवार को राहु 05:24 PM से 07:01 PM तक है | चन्द्रमा वृश्चिक राशि पर संचार करेगा।

6 अगस्त 2022 का राशिफल

मेष-जोखिम भरा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय है। किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करें।

वृषभ-जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर सहयोग है। एक सुखद समय है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। संतान और प्रेम का साथ होगा। व्‍यापार भी आपका अच्‍छा दिख रहा है। बजरंग बली की अराधना करें।

कर्क-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान अभी भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-गृहकलह के संकेत हैं। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

कन्‍या-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-आर्थिक मामले सुलझेंगे। कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि होगी लेकिन आपस में थोड़ी कलह की भी आशंका है। निवेश करने पर धनहानि के संकेत हैं। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-धनवान बने रहेंगे। जीवन में जिस चीज की जरूरत है। उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर दिख रहा है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

धनु-थोड़ी सी धनहानि या खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। सिरदर्द, नेत्र पीड़ा हो सकती है। संतान, प्रेम, व्‍यापार की स्थिति मध्‍यम दिख रही है। काली वस्‍तु का दान करें। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुंत अच्‍छा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

कुंभ-राजनीतिक लाभ मिलेगा। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्‍छी होगी। व्‍यापारिक संतुलन बनेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार, संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मीन-रुका हुआ काम चल पड़ेगा। यात्रा में लाभ होगा। प्रेम, संतान, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। बजरंग बली की अराधना करें। लाल वस्‍तु पास रखें।

Share this: