Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Today’s Rashifal & Panchang  : आज इन राशि वालों को रहना चाहिए सावधान, 22 सितंबर 2022 का राशिफल और 2 दिनों का पढ़ें पंचांग

Today’s Rashifal & Panchang  : आज इन राशि वालों को रहना चाहिए सावधान, 22 सितंबर 2022 का राशिफल और 2 दिनों का पढ़ें पंचांग

Share this:

Rashifal of 22 September 2022 and 2 days panchang  : भारतीय वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का विस्तार से वर्णन किया गया है। सभी राशियों का मालिक ग्रह है। ग्रह और नक्षत्रों की गति से राशियां प्रभावित होती हैं।  इससे जीवन में उतार-चढ़ाव का आकलन ज्योतिष शास्त्र में किया जाता है। 22 सितंबर को गुरुवार है। यह दिन भगवान विष्णु का है। उनकी पूजा-आराधना से आर्थिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। अब पहले 2 दिनों का पंचांग, फिर राशिफल का डिटेल।

22 सितंबर 2022 यानी बुधवार का पंचांग

आश्विन कृष्ण पक्ष द्वादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत 1944 (शुभकृत् संवत्सर), भाद्रपद | द्वादशी तिथि 01:17 AM तक उपरांत त्रयोदशी | नक्षत्र आश्लेषा 02:03 AM तक उपरांत मघा | शिव योग 09:44 AM तक, उसके बाद सिद्ध योग | करण कौलव 12:30 PM तक, बाद तैतिल 01:18 AM तक, बाद गर | सितम्बर 22 गुरुवार को राहु 01:49 PM से 03:19 PM तक है | 02:03 AM तक चन्द्रमा कर्क उपरांत सिंह राशि पर संचार करेगा।

23 सितंबर 2022 यानी गुरुवार का पंचांग

आश्विन कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत 1944 (शुभकृत् संवत्सर), भाद्रपद | त्रयोदशी तिथि 02:31 AM तक उपरांत चतुर्दशी | नक्षत्र मघा 03:50 AM तक उपरांत पूर्व फाल्गुनी | सिद्ध योग 09:55 AM तक, उसके बाद साध्य योग | करण गर 01:58 PM तक, बाद वणिज 02:31 AM तक, बाद विष्टि | सितम्बर 23 शुक्रवार को राहु 10:49 AM से 12:19 PM तक है | चन्द्रमा सिंह राशि पर संचार करेगा |

22 सितंबर 2022 का राशिफल

मेष-आज के दिन ग्रहों की नकारात्मक स्थिति वाणी को दूषित करने का मौका तलाश रही है। ऐसे में आपको सलाह है की दूसरों की बुराई करने से बचें। ऑफिस में अपने विचारों को सहकर्मियों पर थोपने से बचें, नहीं तो सहकर्मियों से मतभेद होने की आशंका है साथ ही कठिन कार्यों के बजाय जो कार्य सामने हैं उन्हें प्राथमिकता दें। व्यवसाय में परिवर्तन कर सकते हैं, आर्थिक लाभ की दृष्टि से दिन शुभ है। हेल्थ को देखते हुए  पैक्ड फूड व बासी भोजन के सेवन से बचें, फूड प्वाइजनिंग होने की आशंका है। विवाह योग्य लोगों के रिश्ते की बात जोर पकड़ सकती है।

वृष- आज के दिन आप इमोशनल हो सकते हैं।  ऐसे में बिना सोचे-समझे महत्वपूर्ण डिसीजन लेने से बचना होगा। ऑफिशियल कार्यों के लिए दिन ऊर्जावान रहने वाला है, वहीं दूसरी ओर आप यदि आप किसी मिशन पर हैं तो उसे कर पाने में सफल होंगे। कारोबार में धन संबंधित कार्य करने वाला व्यक्ति विश्वसनीय होना चाहिए, अन्यथा नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन कुछ कम लगेगा. स्वास्थ्य में पैरों के पंजों में दिक्कत हो सकती है, इसलिए उसकी केयर करें। वाहन चलाते समय सावधानी बरते दुर्घटना हो सकती है. संतान की पढ़ाई पर ध्यान दें, साथ ही संतान के चरित्र निर्माण में भी ध्यान देना होगा।

मिथुन- आज के दिन समझदारी का परिचय देते हुए, दूसरों के साथ अहम् का टकराव न करें, अन्यथा रिश्तों के साथ-साथ अपनी छवि को भी धूमिल कर देंगे। प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले महत्वपूर्ण डाटा बहुत संभाल कर रखें ग्रहों की स्थिति डाटा लॉस करा सकती है। जो लोग नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं, उनको बहुत सोच-समझकर प्लानिंग करनी होगी, वर्तमान समय लाभ को स्थाई न मानते हुए उससे भविष्य की कल्पना नहीं करनी चाहिए। सेहत में मानसिक तनाव शारीरिक और मानसिक तौर पर क्षति पहुंचाएंगा। घर की बुजुर्ग महिला का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, ऐसे में उनका ख्याल रखें।

कर्क- आज के दिन लोग आपकी उदारता का गलत प्रयोग न करें इसका भी ध्यान रखें, तो वहीं दूसरी ओर विरोधियों को लेकर भी सतर्क रहना होगा। कर्मक्षेत्र से जुड़े लोग नयी नौकरी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. कास्मेटिक का व्यापार करने वालों को लाभ होगा। युवा वर्ग कलात्मक कार्यों में रूचि लेंगे, भीतर के गुणों को महत्व दें, साथ ही विद्यार्थी पढ़ाई में रूचि लेंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से स्किन से संबंधित परेशानी हो सकती हैं- जैसे खुजली व एलर्जी खासकर छोटे बच्चों के यह समस्या होने की आशंका है। घरेलू कार्यों में जो रूकावटे आ रहीं थी वह कार्य अब होता दिखाई दे रहा है।

सिंह- आज के दिन प्रसन्नचित्त रहना होगा, तो वहीं दूसरों को भी प्रसन्न देखकर आप सकारात्मक महसूस करेंगे। ऑफिस में उच्चाधिकारियों से तालमेल बना कर चलना होगा यदि कार्य का भार अधिक है, तो टेंशन लेने से बचे. प्रॉपर्टी से संबंधित बिजनेस के स्टार्टअप के लिए लोन लेने का प्रयास करने वालों को सफल प्राप्त हो सकती है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में मदद के लिए ऑनलाइन एजुकेशन लेनी चाहिए। जो लोग बीमार हैं या फिर अभी हॉस्पिटल से लौटे हैं उनको अलर्ट रहने की सलाह दी जाती है, ऐसे में लापरवाही न करते हुए डॉक्टर की सलाह का पूर्णतः पालन करना होगा.परिवार को समय दें।

कन्या- आज के दिन पुराने निवेशों से आर्थिक ग्राफ में बदलाव आएगा, ऐसे में रुका हुआ धन मिलने की भी संभावना है, जिन लोगों को आप ने उधार दे रखा है, उनसे वापस मांग सकते हैं. ऑफिशियल कामों की जिम्मेदारी केवल आप पर होने की वजह से मन कुछ उदास हो सकता है, लेकिन मुख पर नकारात्मक भाव नहीं प्रकट होने चाहिए. व्यापारी वर्ग आर्थिक गिरावट को देखकर चिंतित रहेंगे। सेहत में इस दौरान अनिद्रा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, नींद पूरी हो इस पर विशेष ध्यान दें। जिन लोगों के विवाह में अड़चनें आ रही थी वह अब खत्म होती दिखाई दे रही है।

तुला- आज के दिन रिलैक्स होते हुए, उतना ही कार्य करें जिससे शारीरिक और मानसिक थकान न हो. यदि कार्य न पूरा हो तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऑफिस के कार्यों में अच्छी सफलता मिलने के योग बन रहें हैं, निर्धारित लक्ष्यों के प्रति फोकस्ड रहेंगे. व्यापारी वर्ग कहीं इन्वेस्ट करने की सोच रहें हैं, तो उन्हें आज रूक जाना ही सही रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से एसिडिटी की समस्या हो सकती है। आपके पैतृक लोग के प्रति सम्मान की भावना रखनी है, पितरों के आशीर्वाद से आपके कार्य अवश्य बनेगें। कुल से कोई शोक समाचार मिलने की आशंका बनी हुई है। 

वृश्चिक- आज के दिन आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती ह।. देखा जाए तो यह आपके खुद से निमंत्रण दिए गए हैं। कलाक्षेत्र से जुड़े लोगों को अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रयोग करना होगा। ऑफिशियल कार्यों के साथ सोशल नेटवर्क पर भी ध्यान देना चाहिए. यदि आप नया व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो अभी रुक जाना चाहिए, फाइनेंशियल समस्या आने की आशंका बन रही है।ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी स्टडी में उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं. अचानक स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिलेगी खासकर सिर दर्द। परिवार में वातावरण प्रफुल्लित रहेगा यदि परिवार में कोई विशेष दिन हो तो उत्सव मनाना चाहिए।

धनु- आज के दिन आपको क्रोध के प्रति सजग रहना होगा, तो वहीं अहंकार किसी को चोट पहुंचा सकती है. दिमाग में सकारात्मक विचारों का प्रवाह होगा जिससे आपको कार्य करने की ऊर्जा मिलेगी। लाभ कमाने के लिए सोशल नेटवर्क पर भी ध्यान देते रहना होगा। कार्यक्षेत्र में नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें, साथ ही दूसरों पर अधिक विश्वास आपको परेशानी में डाल सकती है। व्यापार में छोटे-मोटे लाभ मिलने की संभावना है, लम्बे समय से जिस अवसर की प्रतीक्षा में थे वह भी आज प्राप्त हो सकता है। हेल्थ में आज विशेष कर गर्भवती महिलाएं अलर्ट रहें। पिता के साथ तालमेल बनाकर चलें।

मकर- आज के दिन मित्रों के साथ अच्छा तालमेल बनाते हुए चलना होगा. बॉस की रिस्पेक्ट करनी होगी, उनके बताए गए कार्यों को सर्वप्रथम करें. यदि कार्य के सिलसिले में कोई मीटिंग होती है तो उसके लिए आपको पूरी तैयारी करके रखना चाहिए, क्योंकि कार्यों की समीक्षा हो सकती है. व्यापारियों को धैर्यता  के साथ सभी कार्यों का प्लान करना चाहिए, तो वहीं दूसरी ओर सहकर्मियों से अधिक प्रशासकीय व्यवहार करने से बचें. स्वास्थ्य की दृष्टि से खानपान में फाइबर के बने खाद्य-पदार्थों का अधिक सेवन करना उत्तम रहेगा। घर में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। किसी मांगलिक कार्य में शामिल हो सकते हैं. परिजनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे।

कुंभ- आज दिन का प्रारम्भ कुछ कष्टदायक स्थितियों वाला हो सकता है, ऐसे में धैर्य रखें जल्द ही स्थितियां आपके नियंत्रण में होगी.। स्वतंत्र अस्तित्व को ठेस भी लगने की आशंका है। ऑफिस में मन मुताबिक लाभ होने में संदेह है. ऑफिस में जरूरी दस्तावेजों को संभाल कर रखना होगा क्योंकि उनके चोरी की आशंका है। जो लोग कारोबार कर रहे हैं उनको दिन के अंत में लाभ होने की संभावनाएं बन रही है। आयुर्वेद औषधि एवं खाद्य पदार्थों का कारोबार करने वालों को अतिरिक्त लाभ प्राप्त हो सकता है. सेहत में कल की भांति दिनचर्या को ठीक करने पर फोकस करना होगा. किसी जरूरतमंद को दान करें।

मीन- आज के दिन महत्वाकांक्षा पूरी होती दिख रही है, कोई सुखद समाचार मिलेगा। ऑफिशियल कार्य में मन न लगने से कार्य का निष्पादन योजनानुसार नहीं हो सकेगा। आईटी सेक्टर में नौकरी करने वालों को अच्छे अवसर हाथ लग सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सामानों का बिजनेस करने वालों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा, तो वहीं लोहे के व्यापारी सगज रहें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन स्वच्छता का ध्यान रखें खासकर कोरोना को लेकर वर्तमान समय में भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।  छोटे बच्चों को सभ्यता और संस्कार का पाठ माता-पिता के द्वारा पढ़ाया जाना चाहिए, वर्तमान समय बच्चों के साथ अधिक समय व्यतीत करें।

Share this: