Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Today’s Rashifal & Panchang  : आज इन राशि वालों को रहना होगा सावधान, 7 सितंबर 2022 का राशिफल और 2 दिनों का पढ़ें पंचांग…

Today’s Rashifal & Panchang  : आज इन राशि वालों को रहना होगा सावधान, 7 सितंबर 2022 का राशिफल और 2 दिनों का पढ़ें पंचांग…

Share this:

Rashifal of 7 september 2022 and 2 days panchang : भारतीय वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का विस्तृत विवरण है। सभी राशियों का स्वामी ग्रह है। राशियों पर ग्रहों के प्रभाव से जीवन में उतार-चढ़ाव का आकलन किया जाता है। 7 सितंबर को बुधवार है। बुधवार का दिन भगवान गणेश का है। इनकी पूजा और आराधना से हमें ज्ञान और बुद्धि के विकास का अवसर मिलता है। ग्रहों की स्थिति देखें तो आज राहु मेष राशि में हैं। मंगल वृष राशि में हैं। सूर्य और शुक्र सिंह राशि में हैं। बुध कन्‍या राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। चंद्रमा वक्री शनि के साथ अप्रत्‍यक्ष विषयोग बनाकर मकर राशि में हैं। वक्री गुरु मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं। आप पहले 2 दिनों का पंचांग फिर राशिफल का डिटेल।

7 सितंबर 2022 यानी बुधवार का पंचांग

भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत 1944 (शुभकृत् संवत्सर), भाद्रपद | द्वादशी तिथि 12:05 AM तक उपरांत त्रयोदशी | नक्षत्र उत्तराषाढ़ा 04:00 PM तक उपरांत श्रवण | शोभन योग 01:15 AM तक, उसके बाद अतिगण्ड योग | करण बव 01:36 PM तक, बाद बालव 12:05 AM तक, बाद कौलव |

सितम्बर 07 बुधवार को राहु 12:24 PM से 01:57 PM तक है | चन्द्रमा मकर राशि पर संचार करेगा।

8 सितंबर 2022 यानी गुरुवार का पंचांग

भाद्रपद शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत 1944 (शुभकृत् संवत्सर), भाद्रपद | त्रयोदशी तिथि 09:03 PM तक उपरांत चतुर्दशी | नक्षत्र श्रवण 01:46 PM तक उपरांत धनिष्ठा | अतिगण्ड योग 09:40 PM तक, उसके बाद सुकर्मा योग | करण कौलव 10:34 AM तक, बाद तैतिल 09:03 PM तक, बाद गर |

सितम्बर 08 गुरुवार को राहु 01:56 PM से 03:29 PM तक है | 12:39 AM तक चन्द्रमा मकर उपरांत कुंभ राशि पर संचार करेगा।

7 सितंबर 2022 का राशिफल

मेष-स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। सीने में विकार की आशंका है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर भी ध्‍यान दें। कोर्ट-कचहरी से बचें। किसी नए व्‍यापार के प्रारम्‍भ से भी बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करें। किसी शनि तत्‍व का दान करें। शुभ होगा।

वृष-अपमानित होने का भय रहेगा। यात्रा में कष्‍ट हो सकता है। कामों में बाधा आ सकती है। भाग्‍य साथ नहीं देगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है। शनितत्‍व, कोई नीली वस्‍तु पास रखें। शुभ होगा।

मिथुन-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचकर पार करें। परिस्थितियां थोड़ी प्रति‍कूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करें। किसी भी नीली वस्‍तु का दान करें। शुभ होगा।

कर्क-जीवनसाथी और अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। हड्डी से सम्‍बन्धित परेशानी हो सकती है। व्‍यापारिक कोई नई शुरुआत न करें। कोई लांक्षन लग सकता है विपरीत लिंगी सम्‍बन्‍धों में। थोड़ा ध्‍यान दें। व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। फिर भी पैरों में चोट लग सकती है। कोई विशेष या बड़ी बात नहीं होगी। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। शनिदेव की अराधना करें और शनि तत्‍व का दान करें।

कन्‍या-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है लेकिन मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक है। नीली वस्‍तु पास रखें।

तुला-घरेलू सुख बाधित रहेगा। सीने में विकार की आशंका है। घर में कलहकारी सृष्टि का सृजन हो सकता है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपका रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। प्रेम और संतान की स्थिति लगभग सही है। व्‍यापार भी आपका ठीक रहेगा। भगवान शिव की अराधना करें। उनका जलाभिषेक करें।

वृश्चिक-व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। थोड़ा जोड़-तोड़ करना पड़ेगा आपको। नाक, कान, गला की तकलीफ हो सकती है। भाइयों-मित्रों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम और संतान भी मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम से उत्‍तम की ओर है। बहुत शुभ नहीं दिख रहा है। नीली वस्‍तु का दान करें।

धनु-धनहानि के संकेत हैं। कुटुम्‍बीजनों से तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। किसी भी तरह का निवेश किए तो धनहानि निश्चित है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान की स्थिति लगभग ठीक है। व्‍यापार मध्‍यम है। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-सकारात्‍मक और नकारात्‍मक दोनों तरह की ऊर्जा आपमें रहेगी। उतार-चढ़ाव बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक रहेंगे। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-साझेदारी में समस्‍या हो सकती है। सिरदर्द और नेत्रपीड़ा आपको परेशान करेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय कहा जाएगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी हो सकती है लेकिन मन अप्रसन्‍न रहेगा। बच्‍चों की सेहत को लेकर मन खिन्‍न रहेगा। प्रेम में भी तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। आय के मार्ग को लेकर भी ध्‍यान रखिएगा। कोई नकारात्‍मक मार्ग से पैसे न आएं। मध्‍यम समय कहा जाएगा। भगवान शिव का जलाभिषेक करें। अच्‍छा होगा।

Share this: