totka: Remove negativity with the salt trick, peace will come, Goddess Lakshmi will bless you, dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm : आपकी जिन्दगी में ग्रहों के प्रभाव से होने वाली परेशानियों को छोटे-छोटे उपाय से भी ठीक किया जा सकता है। हमारे ज्योतिष के ग्रंथ में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हे मामूली खर्च में करके बड़े लाभ लिये जा सकते है। कुछ ऐसे ही छोटे उपायों से ग्रहों को शांत और मजबूत किया जा सकता है। ऐसी ही एक उपयोगी सामग्री है नमक । जो ना सिर्फ हमारे खाने के स्वाद के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि ज्योतिष के क्षेत्र में भी इसके उपायोग से काफी लाभ मिलता हैं। यूं कहे तो थोड़े से नमक के उपयोग से आप अपने जीवन में काफी बदलाव ला सकते है। आइए जानते हैं इसके सही उपयोग के बारे मे…
नमक से नष्ट होती हैं नकारात्मक ऊर्जा, होती है तरक्की
ज्योतिषिय मान्यताओं के अनुसार नमक के इस्तेमाल से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर की जा सकती है। इसके लिए बस सुबह में घर में पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा नमक मिला दें। इस तरह हफ्ते में दो बार घर में पोछा लगाये। इससे आपके घर में नाकारात्मकता समाप्त होगी और सकारात्मक ऊर्जा आयेगी । इससे लोगों की तरक्की भी होती हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि घर में नमक वाला पोछा लगाने से धन की भी प्राप्ति होती हैं। एक अन्य टोटका– कांच की प्याली में नमक भर कर बाथरूम में रखने से सूक्ष्म कीटाणु नष्ट और घर की बुरे प्रभाव दूर होते है।
घर में बरकत आती है नमक के इस टोटके से
ज्योतीष शास्त्र के अनुसार घर में बरकत के लिए नमक टोटका का उपयोग बहुत कारगर माना जाता है। इसके लिए एक कांच की प्याली लेनी है जिसमें नमक भरकर उसमें चार-पांच लौंग डाल देंना है। इसके बाद इस नमक को घर के भंडार के कोने में रख देना है। धन लाभ और भाग्य को मजबूत करने के लिए नमक का यह टोटका काफी उपयोगी माना जाता हैं। इससे आपके घर में मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और धन धान्य की संपन्नता बरकरार रहती है।
घर में तनाव हो तो करे नमक का टोटका
आजकल घर में पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते है। जिससे घर में तनाव बना रहता है। इससे बचने के लिए भी नमक का टोटका काफी कारगर होता है । इसके लिए आप एक कांच की कटोरी या गिलास में सेंधा नमक डालकर इसे अपने बेडरूम में रख दें। इस टोटके से कमरे से नकारात्मक ऊर्जा कम होगी और घर का माहौल भी सुधर जाएगा । इसके अलावा हफ्ते में एक बार अपने छोटे बच्चों को एक चुटकी नमक मिले पानी से नहलाना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस प्रकार के टोटके से आपके बच्चे बुरी नजर से बचे रहते हैं।