होम

वीडियो

वेब स्टोरी

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश फिर से शुरू, पहले भीड़ बढ़ने से…

Screenshot 20220702 215048 Chrome

Share this:

Uttarakhand News : केदारनाथ मंदिर में तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार कमी को देखते हुए 2 जुलाई को मंदिर के गर्भगृह में फिर से प्रवेश शुरू हो चुका है। मई में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर रोक लगाई गई थी, लेकिन अब यह भीड़ रोजाना 16-17 हजार के बदले दो-तीन हजार हो गई है, इसलिए रोक प्रशासन की ओर से हटा ली गई है। बता दें कि मंदिर में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 6 मई को प्रवेश बंद कर दिए गए थे। 

काफी छोटा है गर्भगृह

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मंदिर का गर्भगृह काफी छोटा है। इस वजह से जब तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी तो प्रवेश को रोक दिया गया था। मई में मंदिर खुलने के बाद से 16 से 17 हजार यात्री रोज दर्शन के लिए आते थे, लेकिन कुछ दिनों से यह संख्या घटकर कुल 2 से 3 हजार हो गई है। यही वजह है कि गर्भगृह में प्रवेश पर रोक को हटा दी गई है।

सितंबर-अक्टूबर में फिर बढ़ जाती है भीड़

अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि करीब 15 जून के बाद से तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आ जाती है। मानसून और बच्चों के स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद से हमेशा कमी देखी गई है। सितंबर-अक्टूबर के दौरान मौसम साफ होने पर तीर्थयात्रियों की संख्या फिर से बढ़ जाती है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates