होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Vastu tips: यदि आप भी दक्षिण दिशा में पैर करके सोते हैं तो बदल दीजिए दिशा, नहीं तो

IMG 20240902 WA0011

Share this:

Dharm adhyatma : वास्तु शास्त्र कहता है, गलत दिशा में सोने से न केवल सेहत पर बुरा असर पड़ता है, बल्कि इससे आर्थिक स्थिति पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा के विपरीत उत्तर दिशा में सिर करके सोना अच्छा नहीं होता। दक्षिण दिशा में पैर और उत्तर में सिर करके सोने से कई तरह के नुकसान होते हैं।

जब हम सभी बिस्तर पर सोते समय अक्सर किसी भी दिशा में अपना सिर रख लेते हैं। हमें पता नहीं रहता कि इसका प्रभाव क्या होगा। वास्तु शास्त्र के अनुसार गलत दिशा में सोने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है, बल्कि इससे आर्थिक स्थिति पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। 

आती है दरिद्रता

उत्तर दिशा में सिर करके सोना सही नहीं माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार इस दिशा में सिर करके सोने से दरिद्रता आती है। 

नहीं रुकता है पैसा

जो लोग इस उत्तर की दिशा में सिर करके सोते हैं, उन्हें हमेशा पैसों की दिक्कत रहती है और उनके हाथ में कभी पैसा नहीं टिकता। 

अनिद्रा की समस्या

वास्तु शास्त्र में उत्तर दिशा में सोने के लिए गलत बताया गया है। जो लोग इस दिशा में सिर करके सोते हैं, उन्हें अनिद्रा की समस्या रहने लगती है। बार-बार इस दिशा में सोने से व्यक्ति को रात को सोते समय अनिद्रा की समस्या बढ़ने लगती है। 

होता है मानसिक तनाव 

उत्तर दिशा में सिर करके सोने से मानसिक तनाव होता है। इसकी वजह से बेवजह का तनाव महसूस होता है। अगर आप इस दिशा में सिर करके सोते हैं, तो सावधान हो जायें, वरना मानसिक तनाव बढ़ सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे शरीर में कई तरह की दिक्कतें आने लगती हैं।

आती है नकारात्मकता

उत्तर दिशा को सोने के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता। इस दिशा में सिर करके सोने से जीवन में नकारात्मकता छायी रहती है। घर में अजीब नकारात्मक उर्जा रहती है। इस कारण आपका काफी नुकसान हो सकता है। 

यमराज की दिशा

यदि आप उत्तर दिशा में सिर रखते हैं, तो आपके पैर दक्षिण में होते हैं। इसे यमराज की दिशा माना जाता है। ऐसे में इस दिशा में सोना जोखिम भरा हो सकता है। दक्षिण दिशा की ओर पैर करके सोने का अर्थ है खुद के प्राण यमराज के हाथ सौंपना।

Share this:




Related Updates


Latest Updates