Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm – adhyatm, religious, Vastu dosh, Dharm adhyatm, Vastu Shastra : यह कहना कि वास्तु शास्त्र की उपयोगिता और इसकी ग्राह्यता दिनों दिन बढ़ रही है तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। मान्यता है कि वास्तु नियमों का पालन करने से घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है। वस्तु की अनदेखी से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। देखते ही देखते घर में सबकुछ उलट-पुलट होने लगता है। वास्तु शास्त्र के जानकारों की मानें तो अनजाने में लोग घर में कई चीजों को खुला छोड़ देते हैं। वास्तु में ऐसा करने की मनाही है। इससे कुंडली में चंद्र, बुध और शुक्र ग्रह की स्थिति कमजोर होती है। आइए और जानें इस बारे में।
नमक के डब्बे को कभी खोलकर ना छोड़ें
नमक का संबंध चंद्रमा से है। ऐसे में सोमवार के दिन नमक का दान करने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है। इस उपाय को करने से मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है। साथ ही माताजी की सेहत भी अच्छी रहती है। हालांकि, नमक के डब्बे को कभी खोलकर या खुला न रखें। ऐसा करने से कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है।
कॉपी और किताब को पढ़ने के बाद बंद कर दें
वास्तु शास्त्र के अनुसार किताब का संबंध बुध ग्रह से होता है। ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह मन, बुद्धि और वाणी के कारक होते हैं। अतः कॉपी और किताबों को भी कभी खोलकर न रखें। ऐसा करने से कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होता है।
दूध और दही को हमेशा ढक कर रखें
दूध और दही का दान करने से कुंडली में शुक्र और चन्द्रमा मजबूत होता है। अतः सोमवार और शुक्रवार के दिन दूध और दही दान करने की सलाह दी जाती है। वहीं, दूध और दही को खुला छोड़ने से कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होता है। इससे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।
खाना को हमेशा ढक कर रखें
कहा जाता है कि भोजन को कभी खुला नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा का अपमान होता है। इससे घर में अन्न और धन की कमी होने लगती है। इसलिए भोजन सामग्री को हमेशा बर्तन से ढक कर रखें।
अलमारी को जरूरत पर ही खोलें
जल्दबाजी में कपड़े या पैसे लेने या रखने के बाद आलमारी को खुला छोड़ने की गलती न करें। वास्तु एक्सपर्ट की मानें तो आलमारी को खुला रखने से धन की देवी मां लक्ष्मी अप्रसन्न होती हैं। इससे घर की सुख-समृद्धि धीरे-धीरे कम होने लगती है। जब जरूरत हो तभी अलमारी को खोले और उसे तुरंत बंद कर दें।