Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Wealth & Glory : शुक्रवार को मां लक्ष्मी की ऐसे करें आराधना ,फिर देखें चमत्कार…

Wealth & Glory : शुक्रवार को मां लक्ष्मी की ऐसे करें आराधना ,फिर देखें चमत्कार…

Share this:

Peace In Life, Need Of Wealth & Glory, Do On Friday : सनातन धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित माना गया है। कहते हैं इस दिन मां लक्ष्मी के साथ ही उनके सभी अवतारों की पूजा की जाती है। पूरे विधि विधान से पूजा करने से मां लक्ष्मी की खास कृपा प्राप्त होती है और जीवन में कभी भी धन और वैभव की कमी नहीं होती। शुक्रवार का यह दिन शुक्र ग्रह या शुक्रदेव से भी संबंधित माना जाता है। शुक्र का हमारे जीवन में काफी महत्व है। शुक्र ग्रह को भौतिक सुख, सौंदर्य, कला, प्रतिभा का कारक बताया गया है। 

– शुक्रवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे मिठाई और पानी रखने के बाद वृक्ष की तीन बार परिक्रमा करें। इससे प्रोन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा। 

– कर्ज से छुटकारा पाने के लिए शुक्रवार के दिन नीम की एक लकड़ी घर ले आएं। उसे पानी से धोकर साफ कर लें। इसके बाद शीशे के बर्तन में नमक मिला पानी में रख दें। 

– शुक्रवार के दिन सफेद रंग की चीजों जैसे कि चावल, दूध, दही, आटा और मिश्री दान में दे सकते हैं। इसके अलावा चींटियों और गाय को आटा खिलाने से शुक्रदेव प्रसन्न होते हैं।

– शुक्रवार को लक्ष्मी मां को गुलाबी फूल की माला अर्पित करें। इसके बाद घी का दीपक जलाकर लक्ष्मी  की आरती करें। इस दिन बालिकाओं को सफेद मिठाई का दान करें। कारोबार में उन्नति होगी।

– ईशान कोण में गाय के घी का दीया जलाएं पर बत्ती के रूप में लाल रंग के सूती धागे का दीपक जलाएं। इसका प्रभाव तुरंत दिखने लगेगा।

– शुक्रवार के दिन गुलाबी फूल पर बैठी हुई लक्ष्मी जी का चित्र स्थापित करें। इसके बाद मां लक्ष्मी को गुलाब का इत्र अर्पित करें। उसी इत्र को नित्य प्रातः प्रयोग करें और फिर काम पर जाएं। ये उपाय कारोबार से जुड़ी समस्याओं को दूर करेगा। 

– रुका हुआ पैसा वापस पाने के लिए

शुक्रवार के दिन मिठाई और कपड़ों का दान करना चाहिए। इस दिन जल में थोड़ा सा दूध मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य दें।

Share this: