Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Weather Alert : …और इसके साथ ही रोक दी गई चार धाम यात्रा,IMD ने..

Weather Alert : …और इसके साथ ही रोक दी गई चार धाम यात्रा,IMD ने..

Share this:

National News Update, Uttarakhand, Rudraprayag, Chardham Yatra Stopped : श्रद्धा और भक्ति के सामने मौसम बाधा बनकर खड़ा हो जाए तो धैर्य से काम लेना चाहिए। इस मामले में किसी भी प्रकार की जिद्द जीवन के लिए संकट लाती है। उत्तराखंड में मौसम प्रतिकूल होता जा रहा है। चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी की वजह से धाम में शाम को तापमान माइनस तीन डिग्री तक पहुंच जा रहा है। इस कारण पैदल मार्ग और धाम में श्रद्धालुओं को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ और बद्रीनाथ में खराब मौसम के चलते चारधाम यात्रा रोक दी गई है। श्रीनगर पुलिस ने कहा कि श्रीनगर में ठहरने के पुख्ता इंतजाम हैं, यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। यात्रियों से अपील की गई है कि मौसम ठीक होते ही अपनी यात्रा शुरू कर दें।

3 मई तक बर्फबारी का अलर्ट

आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भी आगामी 3 मई तक चारधाम में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। रुद्रप्रयाग पुलिस-प्रशासन ने भी लोगों से अपील है कि वो मौसम का मिजाज देखकर ही आगे बढ़ें। बाबा केदार के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से सरकार ने निवेदन किया है कि वो एक मई के बाद का ही अपना रजिस्ट्रेशन कराएं क्योंकि एक मई के लिए करीब 30 हजार लोगों ने बाबा केदार के दर्शन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

Share this: