Punjab News Update, Amritsar, Broadcast Of Gurbani From Golden Temple : पंजाब के मुख्य मत्री भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया हैं। सीएम मान ने ऐलान किया है कि अमृतसर में स्वर्ण मंदिर से गुरवाणी का प्रसारण अब सभी चैनलों पर होगा। बता दें कि सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, जिसे स्वर्ण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, से गुरवाणी का प्रसारण अब तक सिर्फ एक चैनल तक सीमित है। मुख्य मत्री भगवंत मान ने कहा कि हाई-एंड तकनीक को स्थापित करने में आने वाले सभी खर्च सरकार वहन करने के लिए तैयार है, ताकि सभी चैनलों पर गुरवाणी को मुफ्त में प्रसारित किया जा सके।
गुरवाणी का प्रचार प्रसार वक्त की मांग
चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान ने कहा कि सरबत दा भला के सार्वभौमिक संदेश को फैलाने के उद्देश्य से दुनिया भर में सरब सांजी गुरवाणी का प्रचार प्रसार करना वक्त की मांग है। पंजाब के मुख्य मत्री भगवंत मान ने कहा कि यह बेहद ही अजीब हैं कि सिर्फ एक ही चैनल को श्री दरबार साहिब से गुरवाणी के प्रसारण के लिए विशेष अधिकार दिया गया था। सीएम मान ने कहा कि यह अधिकार किसी एक चैनल तक सीमित नहीं रखना चाहिए। इसके बजाय सभी चैनलों को श्री दरबार साहिब से गुरवाणी के प्रसारण का अधिकार मुफ्त में दिया जाना चाहिए।
विदेश में भी गुरवाणी सुनने का मौका
सीएम का कहना है कि इस कोशिश से संगत को अपने घर बैठे आनंदमयी गुरवाणी सुनने का अवसर मिलेगा, इतना ही नहीं विदेशो में भी संगत को आनंदमयी गुरवाणी सुनने का अवसर मिलेगा। सीएम मान ने कहा कि इससे लोग अपने टीवी सेट पर या अन्य गैजेट्स पर भी सचखंड श्री हरमंदर साहिब के दर्शन भी कर सकेंगे। श्री हरमंदिर साहिब से गुरवाणी का सीधा प्रसारण सभी चैनलों पर करने के लिए हाई टेक तकनीक लगाने में जो भी सारा खर्चा आएगा। इस खर्चे का वहन करने के लिए सरकार तैयार है।