Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, dharm adhyatm, religious, Pujan ke bad Lakshmi Ganesh ki Murti ka kya karna chahie, Dipawali, Ganesh and Lakshmi : हिंदुओं के लिए दीपावली का त्योहार बहुत-ही विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान राम 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अपनी जन्मभूमि अयोध्या लौटे थे। दीपावली के शुभ दिन पर सभी हिंदुओं के घरों में लक्ष्मी-गणेश पूजा जरूर की जाती है। इस दिन हिंदू धर्मावलंबी लक्ष्मी – गणेश जी की नई मूर्तियां लाते हैं। इसके बाद विधि विधान से उनकी पूजा-अर्चना करते हैं, परंतु क्या आप जानते हैं कि लक्ष्मी पूजन के बाद इन मूर्तियों का क्या करना चाहिए। इस बारे में हम आपको आगे विस्तार से बता रहे हैं।
यदि सोने और चांदी की है मूर्ति तो ऐसा करें
यदि आपकी लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति चांदी, सोने अथवा पीतल की बनी हुई है, तो ऐसे में दिवाली पूजन के बाद आप इस मूर्ति को गंगाजल से स्नान कराएं। इसके बाद आप इन्हें पुनः मंदिर में स्थापित कर सकते हैं या फिर तिजोरी में भी बैठा सकते हैं।
लक्ष्मी-गणेश जी की मिट्टी की मूर्ति है तो यह काम करें
यदि लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति मिट्टी की बनी है, तो उसे लाल कपड़े में लपेटकर नदी में विसर्जित कर देना चाहिए। बिना लाल कपड़े में लपेटे मूर्तियों को विसर्जित नहीं करना चाहिए। अगर ऐसा करना संभव नहीं हो तो आप घर पर ही किसी शुद्ध पात्र में जल भरकर उसमें मूर्तियों को गला सकते हैं।
भूलकर भी न करें ऐसा
हिंदू धर्म को मानने वाले कई लोग अज्ञानता के कारण लक्ष्मी- गणेश पूजन के बाद मूर्तियों को पेड़ के नीचे रख देते हैं, परंतु ऐसा कदापि नहीं करना चाहिए। ऐसा करना बिल्कुल ही गलत है। ऐसे में लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति को पेड़ के नीचे रखने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से संबंधित व्यक्ति और उसके परिवार को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।