Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की करें पूजा, पूरे वर्ष नहीं होगी पैसों की कमी

अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की करें पूजा, पूरे वर्ष नहीं होगी पैसों की कमी

Share this:

Worship Goddess Lakshmi and God of wealth Kuber on the day of Akshaya Tritiya, there will be no shortage of money throughout the year, dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm, Sanatan Dharm, hindu dharm : 2024 में अक्षय तृतीया 10 मई को है। यह हिन्दू धर्म की उन तिथियों में से एक है, जिस दिन शुभ कार्य शुरू करने के लिए मुहूर्त नहीं देखा जाता। इस दिन शुरू किये गये कार्य सफलतादायक माने जाते हैं। अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा करने से आर्थिक उन्नति व्यक्ति को मिलती है। इसके साथ ही यदि अक्षय तृतीया के दिन धन से जुड़े कुछ उपाय आप करते हैं, तो आपकी तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहती है।…तो आइए, हम आपको ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बताते हैं।

अक्षय तृतीया पर करें पीली कौड़ियों का यह उपाय

माता लक्ष्मी की पूजा में अक्षय तृतीया के दिन आपको पीली कौड़ियां अर्पित करनी चाहिए। मान्यता है कि माता लक्ष्मी को कौड़ियां अतिप्रिय हैं। यदि आप इस दिन पूजा में कौड़ियां शामिल करते हैं, तो आपके धन से जुड़ीं परेशानियों का अंत होता है। इसके साथ ही अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी की पूजा के बाद आपको इन कौड़ियों को अपनी तिजोरी में रख देना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं, तो घर में धन की कभी कमी नहीं होती। माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहता है।

तिजोरी में रखें श्रीयंत्र

श्रीयंत्र को सुख-सम्पत्ति और सौभाग्य का दाता माना गया है। अक्षय तृतीया के दिन यदि आप घर की तिजोरी में श्रीयंत्र रखते हैं, तो धन-दौलत की आपके जीवन में कभी कमी नहीं होती। श्रीयंत्र को तिजोरी में रखने से पहले आपको इसकी विधिवत पूजा करनी चाहिए। सबसे पहले गंगाजल से इसे पवित्र कर लें। उसके बाद यंत्र पर अक्षत लगायें। इसके उपरांत ‘ऊँ श्रीं’ मंत्र का 108 बार जप करें। फिर माता लक्ष्मी की पूजा करने के बाद इस यंत्र को घर की तिजोरी में स्थापित कर दें।

अक्षय तृतीया के दिन घर लायें पारद शिवलिंग

बाबा भोलेनाथ अपने भक्तों के सभी कष्टों को दूर करते हैं। ऐसे में यदि आप अक्षय तृतीया के दिन एक पारद शिवलिंग घर ले आयें और विधि-विधान से उसकी पूजा करें, तो धन से जुड़ीं सभी परेशानियां दूर होने लगती हैं। केवल इतना ही नहीं, घर में पारद शिवलिंग लाने से गृह कलेश भी दूर होते हैं। घर के लोगों के बीच सामंजस्य बनता है और जीवन खुशहाल बना रहता है।

घर लायें दक्षिणावर्ती शंख

ऐसी मान्यता है कि यदि आप अक्षय तृतीया के दिन दक्षिणावर्ती शंख घर में ले आते हैं और उसे तिजोरी में धन के स्थान पर रखते हैं, तो धन वृद्धि होती है। हिन्दू धर्म में शंख को बहुत पवित्र माना जाता है। इसे घर लाने पर दुख-दरिद्रता से मुक्ति मिलती है। जीवन सुखमय रहता है।

Share this: