UP News, CM Yogi, Development Mission Near Ayodhya : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार होने के पहले ही उस एरिया से जुड़ी सभी विकास योजनाओं को पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। इसके प्रति उन्होंने संकल्प जताया है। अयोध्या को देश का सबसे साफ और सुंदर शहर के रूप में विकसित करने के प्रयास को तेज कर दिया है।
सीएस ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा
इसी संदर्भ में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अयोध्या की सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की ओर मुख्य सचिव ने उन योजनाओं को समय में करने का निर्देश भी दिया। सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए लोक निर्माण, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उनकी तरफ से कहा गया है कि मैन पावर की संख्या में इजाफा करें या फिर मशीनों की संख्या इजाफा करें लेकिन निर्माण कार्य समय से पूरे हों।
श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि अयोध्या में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को 2 किमी से अधिक पैदल न चलना पड़े इसके लिए पर्याप्त रूप से पार्किंग एरिया विकसित किया जाए। सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे सभी रेलवे पुलों को निर्धारित अवधि में पूरा किया जाए। बैठक में अधिकारियों ने निर्माण कार्यों की प्रगति की जा जानकारी देते हुए बताया है कि अयोध्या – सुलतानपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग (एनएच 330) से एयरपोर्ट तक फोर लेन सड़क का निर्माण काम पूर्ण हो चुका है।
पूरे हो चुके हैं यह काम
अधिकारियों ने बताया कि जन्मभूमि पथ का भी सीवर लाइन व यूटिलिटी डक्ट का काम पूरा हो चुका है। राजर्षि दशरथ राजकीय मेडिकल कालेज का काम 99 फीसदी पूरा हो चुका है। 50 शैय्या चिकित्सालय मिल्कीपुर का कार्य 80 फीसदी तथा अयोध्या में सत्संग भवन, रैन बसेरा, प्रवेश द्वार तथा यात्री सहायता केंद्र का निर्माण का कार्य 80 फीसदी पूरा हो चुका है।