Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के व्यावहारिक पहलुओंपर संगोष्ठी आज, सम्मानित होंगे शिक्षक

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के व्यावहारिक पहलुओंपर संगोष्ठी आज, सम्मानित होंगे शिक्षक

Share this:

jamshedpur news। शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार, 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के व्यावहारिक पहलुओं पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई है। इस अवसर पर जमशेदपुर पश्चिम और पूर्व विधानसभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। संगोष्ठी मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, गरम नाला के सभागार में दोपहर बाद चार बजे से होगी। आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय होंगे। यह कार्यक्रम स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में शिक्षकों और अभिभावकों के बीच स्पष्ट जानकारी हो और इसके व्यावहारिक पहलुओं के बारे में स्पष्टता हो, यह आवश्यक प्रतीत हो रहा है। विगत पांच वर्षों में झारखंड में सरकार के स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति को समग्रता में लागू करने के बारे में ठोस अवधारणा विकसित नहीं हुई जिसके कारण प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। आधारभूत संरचना का विकास नहीं हो सका है और योग्य शिक्षकों की भारी कमी हो गई है। घंटी आधारित शिक्षकों के समायोजन के बारे में सरकारी नीति का कुप्रभाव लंबे समय से कार्यरत शिक्षकों पर पड़ा। इन सभी पहलुओं पर संगोष्ठी में गंभीरता से विचार किया जाएगा।

विशेष रुप से तीन शिक्षा विशेषज्ञ अलग-अलग प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा पर झारखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभाव के बारे में अपना आलेख प्रस्तुत करेंगे जिन पर संगोष्ठी में उपस्थित शिक्षकों की प्रतिक्रिया जानी जाएगी। इसके साथ ही जमशेदपुर पश्चिम और पूर्व क्षेत्र के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को विशेष रुप से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही शिक्षा क्षेत्र में जमशेदपुर के चर्चित और पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को प्रेरणास्त्रोत के रुप में विशेष रुप से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

Share this:

Latest Updates