Kolkata news : एक जमाना था, जब पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्राम सेवा सबसे सस्ती और सुलभ थी। बाद में धीरे-धीरे इसे बंद करना शुरू कर दिया गया। वर्तमान में केवल तीन मार्गों पर यात्रियों के लिए ट्राम सेवाएं हैं। टालीगंज-बालीगंज, गरियाहाट-धर्मतला व धर्मतला- श्यामबाजार। अब परिवहन विभाग एस्प्लेनेड और खिदिरपुर के बीच लंबे समय से बंद पड़ी लाइन को फिर से खोलना चाहता है।
ये भी पढ़े:ऑनलाइन ठगी करने वालों अब खैर नहीं, लोन ऑफर करने वाली 379 वेबसाइट बैन
हाई कोर्ट में जनहित याचिका
कलकत्ता ट्राम उपयोगकर्ता संघ ने शहर में ट्राम सेवाओं को जारी रखने की मांग करते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की। अदालत उस मामले के संदर्भ में राज्य सरकार की स्थिति जानना चाहती थी। परिवहन विभाग हाईकोर्ट के निर्देश के आधार पर एक रूट की जानकारी देने जा रहा है। वर्तमान में केवल तीन मार्गों पर यात्रियों के लिए ट्राम सेवाएं हैं। नए फैसले के मुताबिक परिवहन विभाग एस्प्लेनेड और खिदिरपुर के बीच लंबे समय से बंद पड़ी लाइन को फिर से खोलना चाहता है। सूत्रों के मुताबिक, परिवहन विभाग उस लाइन को छोटा करते हुए कोलकाता में जॉय राइड्स के रूप में ट्राम चलाना चाहता है।
फ्लाईओवर निर्माण के बाद प्रभावित हुई ट्राम सेवा
बता दें कि शहर में कई ट्राम रूट 20 साल पहले कहीं फ्लाईओवर के निर्माण तो कहीं मेट्रो रेल के निर्माण के नाम पर बनाए गए हैं। फिलहाल, कोलकाता के ट्राम-प्रेमी शहर में ट्राम सेवाएं जारी रखने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले की ओर देख रहे हैं। 2023 में 150 साल पूरे हुए और अगले ही साल कोलकाता की पारंपरिक परिवहन सेवा अस्तित्व के संकट से जूझने लगी।