होम

वीडियो

वेब स्टोरी

ट्रेनी आईएएस पूजा के बाद IAS से एक्टर बने अभिषेक को लेकर भी शुरू हुआ विवाद

IMG 20240716 WA0007

Share this:

New Delhi news : दिव्यांगता प्रमाण-पत्रों में कथित रूप से जालसाजी करने के आरोप में आईएएस प्रोबेशनरी पूजा खेडकर के खिलाफ चल रही जांच के बीच यह जानकारी मिल रही है कि अब IAS से अभिनेता बने नौकरशाह अभिषेक सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग में चयन के लिए विकलांगता प्रमाण-पत्र का इस्तेमाल करने के आरोपों का जवाब दिया।

ये भी पढ़े:ब्रेस्ट कैंसर के थर्ड स्टेज से गुजर रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान का बदला लुक, जानिए…

चयन के समय चलने-फिरने में अक्षमता का किया था दावा, अब दिख रहे डांस करते

अभिषेक सिंह 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने अभिनेता बनने के लिए पिछले साल इस्तीफा दे दिया था। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो, जिसमें वे डांस करते और व्यायाम करते नजर आ रहे हैं, विवाद का विषय बन गए, क्योंकि उन्होंने यूपीएससी चयन प्रक्रिया में कथित रूप से रियायतें पाने के लिए चलने-फिरने में अक्षमता का दावा किया था। अभिषेक सिंह ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट में कहा, “जब से मैंने आरक्षण के पक्ष में आवाज उठानी शुरू की है, आरक्षण विरोधियों की पूरी फौज ने सबकुछ छोड़कर मेरे खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्हें यह बात हजम नहीं हो रही है कि सामान्य वर्ग का लड़का आरक्षण के पक्ष में कैसे बोल सकता है।” अभिषेक सिंह ने कहा कि वह जल्द ही आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाकर आबादी के हिसाब से आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन शुरू करेंगे।

2022 में चुनाव आयोग ने जताई थी आपत्ति

बता दें कि नवंबर 2022 में, अभिषेक सिंह को गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान जनरल ऑब्जर्वर के पद से “मुक्त” कर दिया गया था। यह तब हुआ जब चुनाव आयोग ने उनके आधिकारिक वाहन के साथ पोज देने और तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर आपत्ति जताई। फिलहाल अभिषेक सिंह अपनी पहली फिल्म ‘मां काली’ की तैयारी में जुटे हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates