Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सुविधा बढ़ी तो फ्रॉडिज्म भी बढ़ा, मोबाइल फ्रॉड से बचना है, तो जानिए तकनीक…

सुविधा बढ़ी तो फ्रॉडिज्म भी बढ़ा, मोबाइल फ्रॉड से बचना है, तो जानिए तकनीक…

Share this:

New Delhi news : तकनीकी दृष्टि से दुनिया बहुत आगे बढ़ चुकी है। सुविधाओं का अंबार लग रहा है, लेकिन इस बीच फ्रॉड के मामले भी खूब बढ़ रहे हैं। इनमें सर्वाधिक चर्चित मोबाइल फ्रॉड है।  अगर आपका फोन चोरी हो जाए या गुम हो जाए, तो यह चिंता का विषय बन सकता है। फोन के साथ-साथ उसमें मौजूद संवेदनशील जानकारी और ऐप्स को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। मोबाइल फ्रॉड से बचने की तकनीक जानना जरूरी है।

ये भी पढ़े:और इस तरह हस्बैंड की डेथ के बाद वाइफ ने भी सबके सामने तोड़ा दम

क्या करना है जरूरी 

अगर आपका फोन एंड्रॉइड है, तो ‘Find My Device’ ऐप या गूगल के वेब पोर्टल का उपयोग करें। अगर आपका फोन  आईफोन है, तो ‘Find My  iPhone’ ऐप या आईक्लाउड का उपयोग करें। यह ऐप्स आपको अपने फोन की वर्तमान स्थिति दिखा सकते हैं और उसे रिमोटली लॉक करने का विकल्प भी देते हैं। अपने मोबाइल नेटवर्क प्रदाता को तुरंत कॉल करें और अपने सिम कार्ड को ब्लॉक करवाएं। इससे कोई भी आपके नंबर का दुरुपयोग नहीं कर सकेगा। अगर आपके फोन में बैंकिंग ऐप्स हैं, तो तुरंत अपने बैंक को सूचित करें ताकि वे आवश्यक सुरक्षा कदम उठा सकें।

गूगल ‘Find My Device’ का यूज

अगर आपका फोन एंड्रॉइड है, तो आप गूगल के ‘Find My Device’ का उपयोग करके उसे रिमोटली मैनेज कर सकते हैं। यह सेवा आपको आपके फोन की स्थिति देखने, उसे लॉक करने, और जरूरत पड़ने पर डेटा को डिलीट करने का विकल्प देती है।

सैमसंग ‘Find My Mobile’ का यूज

अगर आपका फोन सैमसंग का है, तो आप सैमसंग की ‘Find My Mobile’ सेवा का उपयोग कर सकते हैं। यह सेवा आपको आपके फोन को ट्रैक करने, लॉक करने, और डेटा को डिलीट करने का विकल्प देती है।

Share this: