– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

सावधान! अब तो जाग जाइए, यूं ही लिंक पर क्लिक करते रहें तो लूटते रहेंगे

IMG 20240627 WA0003

Share this:

New Delhi news, cyber crime : साइबर ठगों ने लोगों के साथ-साथ शासन-प्रशासन को हलकान कर रखा है। कब, किस नंबर से फोन आ जाए और उसकी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसकर आप लूट जाएं, कहना मुश्किल है। कभी कोई टेलीकॉम अफसर तो कोई बैंक और फिर कोई पुलिस अधिकारी बनकर भोले-भाले लोगों को चूना लगा रहा है। हालिया घटना महानगर कोलकाता की है। यहां बकाया बिजली बिल भुगतान के नाम पर एक व्यक्ति लूट गया। कहानी आगे है…

ये भी पढे:Tata का नया पोर्टेबल एसी, किचन से लेकर कमरा कहीं भी होगा फिट , कूलिंग में भी हिट

क्लिक के साथ ही एकाउंट से गायब हो गए 28.22 लाख

मामला कोलकाता के गरियाहाट थाना का है। यहां के एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ 28.22 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई है। दरअसल, उसके पास बिजली बिल भुगतान करने के लिए मैसेज आया था। मैसेज पर दिये गये नंबर पर फोन करने पर जालसाजों ने उसे अपनी बात में फंसा लिया और फिर उसके मोबाइल पर लिंक भेज उसपर क्लिक करने को कहा। आरोप है कि लिंक पर क्लिक करते ही उसके अकाउंट से 28.22 लाख रुपये उचक्कों ने उड़ा डाले। 

गोरखपुर के निकले दोनों जालसाज

बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को यूपी के गोरखपुर के  बेलीपुर से पकड़ा है। अभियुक्तों के नाम शिवम पांडेय (27) और अभिषेक पांडेय (30) हैं। जुलाई 2023 की इस घटना की पुलिस ने जब पड़तैक की तो पता चला कि

गोरखपुर के रहनेवाले शिवम पांडेय के बैंक अकाउंट में ठगी के 2.50 लाख रुपये जमा हुए हैं। यही नहीं अभिषेक पांडेय नामक व्यक्ति ने शिवम का बैंक अकाउंट खोला था और फिर उसे किराये पर ले रखा था। ऐसे में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates