होम

वीडियो

वेब स्टोरी

शादी से पहले ऐसा कर लीजिए कि ससुराल वाले खुले दिल से करें स्वागत, इस तरह करें तैयारी… 

IMG 20240624 WA0003 2

Share this:

New Delhi news :  जीवन में शादी वास्तव में एक नए मोड़ और नए एहसास की ओर ले जाती है। लड़की शादी के बाद एक नए परिवार की सदस्य बनती है। अनजान लोगों से रिश्ता जुड़ने के बाद उसके लिए परिवार में शामिल होना और नए रिश्ते को मजबूत बनाना बड़ी चुनौती होती है। ऐसे में शादी से पहले ही लड़कियों को कुछ काम कर लेने चाहिए, ताकि शादी के दौरान हर कोई उन से इंप्रेस हो जाएं। खुश रह सके। पति और ससुराल वालों से दुल्हन का अच्छा और मजबूत रिश्ता बन सके, इसके लिए शादी से एक महीने पहले कुछ कामों को जरूर करें। अगर आपकी शादी और करीब है तो जल्द से जल्द यहां बताएं हुए कामों कर लें, ताकि ससुराल में खुले दिल से आपका स्वागत हो।

ये भी पढ़े :इतनी कम उम्र में कास्टिंग काउच की शिकार हो गई यह बॉलीवुड एक्ट्रेस, अब बताया

स्किन केयर : शादी से पहले सबसे जरूरी है एक दुल्हन के लिए अपने लुक्स पर काम करना। ‘ब्यूटी इज द फर्स्ट इम्प्रेशन’ यानी किसी भी व्यक्ति में सबसे पहले सामने वाले लोग उनके लुक को ही देखते हैं। शादी के मौके पर बहुत सारे रिश्तेदार, मेहमान शामिल होते हैं। ऐसे में सुंदर दिखना इसलिए भी जरूरी होता है ताकि ससुरालवालों के सामने आप एक अच्छी छाप छोड़ सकें। शादी होने वाली है तो त्वचा का ख्याल रखना शुरू कर दें। कुछ घरेलू स्किन केयर टिप्स भी अपना सकते हैं।

शादी की खरीदारी : शादी समारोह एक बड़ा कार्यक्रम होता है, जिसमें हर किसी की नजर दुल्हन पर होती है। शादी में काम भी बहुत सारे होते हैं, इसलिए दुल्हन को अपने सारे काम शादी से एक महीने पहले ही निपटा लेने चाहिए। शादी के जोड़े से लेकर अन्य सभी जरूरी सामान की खरीदारी पहले से कर लें ताकि तारीख नजदीक आते ही हड़बड़ाहट में कोई गलती न हो जाए और आपका खास दिन खराब ना हो जाए।

अधूरे काम पूरे करना : अगर आप नौकरी करती हैं या आपके ऊपर कई जिम्मेदारियां हैं तो शादी से पहले उन्हें पूरा कर लें। अधूरे कामों को निपटा लें ताकि शादी के वक्त दुल्हन फ्री होकर रस्मों को ठीक से निभा सकें। ऐसा न हो कि शादी के समय आपके ऊपर काम का बोझ आ जाए या शादी के तुरंत बाद आप अपने अधूरे कामों को पूरा करने में जुट जाएं। इससे आप न तो अपनी शादी को एन्जॉय कर पाएंगी और ससुराल वालों को वक्त न देने पर वह भी नाखुश हो सकते हैं।

ससुराल वालों को जानना : हर दुल्हन को शादी से पहले अपने ससुराल वालों के बारे में कुछ बातें जरूर जान लेनी चाहिए। जैसे परिवार में कौन-कौन है? घर के बच्चों के क्या नाम हैं? ऐसी ही कुछ अन्य बातें। ताकि शादी के बाद अनजाने में आपसे कोई गलती न हो जाए और ससुराल वालों के सामने आप का इंप्रेशन खराब ना हो जाए।

Share this:




Related Updates


Latest Updates