UP Government, Committed For Youth,MoU With Tata Group : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश का कौशल विकास विभाग एक बेहतर और नए युग की शुरुआत कर रहा है, जहां पर यूथ न सिर्फ स्किल्ड होंगे, बल्कि इसके साथ ही आधुनिक युग की इंड्रस्ट्री की डिमांड में भी फिट होंगे। उत्तर प्रदेश सरकार इंड्रस्ट्री 4.0 की आवश्यकताओं के मुताबिक, युवाओं को अपग्रेड करने के लिए 150 आईटीआई को अपग्रेड करने के लिए यूपी सरकार ने टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ 5 हजार करोड़ रु से ज्यादा के एक समझौते ज्ञापन (एमओयू) पर साइन किए है। प्रदेश के यूथ के कौशल को बढ़ाने के लिए एमओए से एक नया मंच उपलब्ध होगा।
समय के साथ हुनर को निखारें युवा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से कहा गया है कि यह एमओए न सिर्फ प्रदेश के युवाओं के कौशल विकास में सहायता करेगा। इसके साथ ही टाटा टेक्नोलॉजीज के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में भी काफी सहायक साबित होगा। मुख्यमंत्री ने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि वे समय के साथ अपने हुनर को निखारे मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया काफी तेजी से बदल रही है। तकनीकि स्तर पर व्यापक स्तर पर बदलाव हुए हैं। उत्तरप्रदेश में आईटीआई को अपग्रेड नहीं किया गया है। अगर आप टेक्नोलॉजी के साथ नही चलते है, तो फिर निश्चित रूप से पिछड़ जाएंगे।
हर साल 35000 युवक होंगे ट्रेंड
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आईटीआई की प्रयोगशालाओं और उपकरणों को अपग्रेड किया जाएगा। इसके साथ ही टाटा टेक्नोलॉजीज के बेहतर प्रशिक्षक भी उत्तरप्रदेश के आईटीआई के लिए उपलब्ध होंगे। इससे 35 हजार युवा प्रतिवर्ष प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही वे टाटा व विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरी भी प्राप्त कर सकेंगे।