Dipawali Ki Safai, ghar ki Safai ka nuskha, Safai ka tips :दीपावली यानी कि लक्ष्मी को आमंत्रण घर के कोने-कोने की साफ- सफाई। अब जबकि दीपावली के गिने-चुने दिन बचे हैं। साफ-सफाई परवान पर है। समय कम है और काम ज्यादा। ऐसे में प्रायोरिटी तय कर सफाई का स्मार्ट तरीका अपनाने से यह काम देखते ही देखते सम्पन्न हो जाएगा। आज हम इन्हीं बातों पर फोकस करेंगे।
सबसे पहले लिस्ट तैयार कर लें
सबसे पहले सफाई वाले कार्यों की एक लिस्ट तैयार कर लें। क्योंकि एक ही दिन में पूरे घर की साफ-सफाई नहीं हो सकती।
✓जहां ज्यादा सफाई की जरूरत है, उस हिस्से से पर पहले ध्यान दें। जहां सबसे कम जरूरत है वहां सबसे बाद में सफाई करें।
✓ बेहतर होगा कि शुरुआत छत और पंखों की सफाई से करें। इसके बाद फर्श और नीचे रखी चीजें साफ करें।
✓छत और पंखों के बाद ग्रिल और खिड़कियां साफ करें। क्योंकि हर दिन होनेवाली सफाई में इन चीजों की सफाई हमारी प्राथमिकता में नहीं रहती और उसपर धूल और मिट्टी जमा रहता है।
✓ घर में साल भर ऐसा सामान इक्ट्ठा होता रहता है, जिसकी जरूरत समय के साथ-साथ खत्म हो जाती है। ऐसे सामान को सफाई के दौरान हटा दें। इससे सफाई आसानी से होगी और घर भी ज्यादा स्पेस वाला लगेगा।
किचन सिंक और बाथरूम बेसिन
सफाई के दौरान अक्सर हम ड्रेनेज, सिंक और नाली इत्यादि की सफाई करना नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि ये भी बहुत जरूरी है। इस दिवाली की सफाई में इन चीजों पर जरूर ध्यान दें।