Indian Railway, New Delhi news : यूं तो यात्रियों को केंद्र में रखकर भारतीय रेल समय-समय पर ट्रेनों में मौजूद सुविधाओं की न सिर्फ समीक्षा करती है, बल्कि नई-नई सुविधाएं भी बहाल करती है। इनमें ट्रेन की समय सीमा, गाड़ी की गति, ट्रेन के अंदर से लेकर प्लेटफार्म तक पर बहाल सुविधाएं शामिल हैं। आइये आज एक ऐसी ट्रेन की बात करें, जो राजधानी से भी न सिर्फ फास्ट चलती है, बल्कि आरामदायक यात्रा के साथ-साथ भोजन तक की भी सुविधा मुहैया कराती है। और और महज पांच स्टेशनों पर रुककर हावड़ा से देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचाती है।
ये भी पढ़े:रिलायंस जियो के इस ऑफर को सुनकर ललच जाएगा आपका मन, 49 रुपए में..
सुपरफास्ट वाया आसनसोल, जसीडीह, पटना, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल
हावड़ा टू नई दिल्ली यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से सुबह चलती है और अगले दिन सुबह दिल्ली पहुंचती गै। इस ट्रेन का नाम है- दुरंतो सुपरफास्ट। दुरंतो सुपरफास्ट हफ्ते में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को हावड़ा जंक्शन से सुबह 8.35 बजे चलती है। इस ट्रेन आसनसोल, जसीडीह, पटना, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकती है। इसके बाद ही सीधे नई दिल्ली पहुंचती है।
तमाम लग्जरी सुविधाएं, वेज के साथ नॉनवेज भी
दुरंतो में प्रीमियम राजधानी एक्सप्रेस जैसी तमाम लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं। अच्छी बात यह कि इसमें भी स्लीपर कोच होते हैं। एसी 3 के साथ ही एसी 2 और एसी 1 कोच भी शामिल हैं। खानपान की सेवा भी उपलब्ध है। वेज के साथ नॉनवेज खाने की सुविधा दी जाती है।