LIC Jeevan Anand Policy, Take Benefit : भारत की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी है जीवन बीमा निगम (LIC)। आपके जीवन के सुख, शांति और लाभ की चिंता करती है। इसके लिए एलआईसी बहुत सारी पॉलिसियों की पेशकश करती है। इनमें ढेरों स्कीमें हैं, जिनमें आपको अपने निवेश पर तगड़ा रिटर्न मिलेगा। साथ ही लाइफ कवर का फायदा भी मिलता है। एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी भी ऐसी ही है। इस योजना की बात करें तो डेथ बेनेफिट और राइडर बेनेफिट प्रोवाइड करती है। हालांकि यदि आप ये पॉलिसी लेते हैं तो आपके पास एक्सीडेंटल डेथ और डिसेबिलिटी बेनेफिट राइडर या एलआईसी के दुर्घटना बेनेफिट राइडर के बीच ऑप्शन चुनने की सुविधा मिलेगी। एलआईसी ब्रोशर के अनुसार एक पॉलिसी पर आप अधिकतम तीन राइडर्स का लाभ ले सकते हैं।
कौन ले सकता है ये योजना : सबसे पहले बता दें कि इस स्कीम में न्यूनतम बेसिक सम एश्योर्ड 100000 रु है। वहीं अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है। बेसिक सम एश्योर्ड के बाद आप 5000 रु के गुणकों में इस पॉलिसी का सम एश्योर्ड बढ़ा सकते हैं। दूसरी चीज कि इस पॉलिसी को लेते समय आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष (पूरी) होनी चाहिए। वहीं पॉलिसी लेते समय अधिकतम आयु 50 वर्ष (निकटतम जन्मदिन) होगी।
पॉलिसी की अवधि : इस पॉलिसी में अधिकतम मैच्योरिटी आयु 75 वर्ष (निकटतम जन्मदिन) है। बात करें पॉलिसी की अवधि की तो यह न्यूनतम अवधि 15 वर्ष और अधिकतम पॉलिसी अवधि 35 वर्ष है।
डेथ बेनेफिट की डिटेल : यदि पॉलिसीधारक की मैच्योरिटी से पहले डेथ हो जाती है तो उसके नॉमिनी पर्सन को 12 फीसदी तक का डेथ बेनेफिट प्राप्त होगा। इस पॉलिसी की न्यूनतम बीमा राशि 1 लाख रु है। बीमा राशि की कोई ऊपरी सीमा नहीं है। इसके अलावा राइडर बेनिफिट के तहत एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी, एक्सीडेंट बेनिफिट, न्यू टर्म राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट के लिए कवरेज दिया जाएगा।
नहीं मिलेगा टैक्स बेनेफिट : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीवन आनंद बीमा पॉलिसी खरीदने पर आपको किसी प्रकार का टैक्स बेनिफिट नहीं मिल सकता है।
इस तरह मिलेंगे 25 लाख रुपए : जीवन आनंद पॉलिसी में आप 5 लाख रुपये की न्यूनतम पेमेंट के साथ 25 लाख रुपये तक हासिल कर सकते हैं। इस बेनेफिट के लिए यदि आप पात्र होना चाहते हैं तो आपको 35 वर्षों के लिए पॉलिसी में निवेश करना होगा। इस तरह आपको प्रति माह 1,358 रुपये या 16,300 रुपये प्रति वर्ष का भुगतान करना होगा। यह लगभग 45 रुपये के डेली निवेश के बराबर है। यानी आप डेली 45 रु का निवेश करके 25 लाख रु का बेनेफिट हासिल कर सकते हैं।