Care For Health Must, Know Corn Benefits : यह भी महत्वपूर्ण है कि क्या खाया जाए, कितना खाया जाए और कैसे खाया जाए कि सेहत संतुलित बनी रहे। भुट्टा हमारे खान-पान का महत्वपूर्ण अंग है। यह जान लीजिए कि भुट्टा के दानों में फाइबर, विटामिन सी, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट भरपूर मात्रा में पाई जाती है। इसीलिए यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। कई हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो भुट्टे को किसी न किसी रूप में हर दिन खाना चाहिए। आपने अक्सर भुट्टे को पकाते वक्त या उबालकर खाते वक्त उसे छिलके और रेशे को निकालकर नहीं सीखना चाहिए क्योंकि यह शरीर कि कई व्याधियों को नियंत्रित करता है। अब जानते हैं इसके फायदे।
कोलेस्ट्रॉल : अगर किसी व्यक्ति का कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हुआ है तो वह भुट्टे के रेशे को खा सकता है। इससे आपका कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है। साथ ही दिल की बीमारी का खतरा भी कम होता है और आपको जानकर हैरानी होगी कि भुट्टे के रेशे से ब्लड वेसेल्स में मौजूद कोलेस्ट्रॉल साफ होने लगता है।
डायबिटीज : जो लोग डायबिटीज के मरीज हैं।उनके लिए भुट्टे का रेशा तो मानिए वरदान की तरह है। इससे डायबिटीज कंट्रोल में रहता है साथ ही शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहता है।
इम्यूनिटी : कोरोना के बाद से ही लोग अपनी इम्युनिटी को लेकर काफी सजग हो गए हैं। साथ ही इसे बूस्ट करने के लिए कई तरह के घरेलू उपाय करते हैं। भुट्टे के रेशे में विटामिन सी पाया जाता है और आपकी इम्युनिटी पावर को बढ़ाता है, इसलिए ये भुट्टे के साथ हमेशा खाना चाहिए।
डाइजेशन : जिन लोगों को अक्सर पेट या पाचन कि शिकायत होती है, उन्हें तो एकदम भुट्टे के रेशों को जरूर खाना चाहिए, क्योंकि इन रेशों में भरपूर मात्रा में फाइबर होती है। जिसकी वजह से डाइजेशन का प्रोसेस एकदम शानदार रहता है।