National news, health news, alert, dog bite, Which dog’s bite causes rabies, dog and man,Have you ever been bitten by a dog : कुत्ता काटने की बात हैरतअंगेज करनेवाली नहीं है। ऐसी घटनाएं समय-समय पर आती रहती हैं। कुछ कुत्ते इतने हिंसक होते हैं कि वह लोगों की जान तक ले लेते हैं। हाल ही में एक बुजुर्ग प्रोफेसर और एक बच्चे की जान कुत्ते ने ले ली। हमारे सामने ऐसे मामले आते रहते हैं। हाल ही में एक और बच्चे की मौत कुत्ते के काटने से हो गई। यह मामला परेशान करने वाला इसलिए भी है कि बच्चे को कुत्ते ने लगभग एक महीने पहले काटा, उसने इंजेक्शन नहीं ली और उसकी मौत हो गई। ऐसे में हमें समझना होगा कि कुत्ता काटने के बाद हमें किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, क्या करना चाहिए और क्या नहीं। आइये जानें…
सर्वप्रथम घाव को 15 मिनट तक धोएं
कुत्ता काट ले तो रैबीज से बचने के लिए फर्स्ट एड के तौर पर घाव को 15 मिनट तक धोएं और फिर वहां मेंडिकेटेड पट्टी बांध दें। इसके बाद तुरंत नजदीकी डॉक्टर को दिखाएं।
नीम हकीम या फिर घरेलू उपाय के चक्कर में ना पड़ें।
…तो रेबीज की संभावना बहुत कम
अगर आपने अपने घर के पालतू कुत्ते को टिका लगवाया है तो रैबीज की संभावना कम है। फिर भी अगर आपके कुत्ते का दांत लग जाए या फिर स्क्रैच कर दे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और निर्देशानुसार टीका लगवाएं।
24 घंटे के अंदर इंजेक्शन लगवाना जरूरी
कुत्ता काटने के 24 घंटे के अंदर इंजेक्शन लगवाना जरूरी होता है। आमतौर पर इसके पांच इंजेक्शन लगते हैं। पहले इंजेक्शन लगने के तीसरे दिन दूसरा, सातवें दिन तीसरा, 14वें दिन चौथा और 28 में दिन पांचवां इंजेक्शन लगना जरूरी है।
तीन महीने में रैबीज के लक्षण दिखने लगते हैं
बता दें कि एक से तीन महीने के अंदर आपको रैबीज के लक्षण दिखने लगते हैं। इसमें शरीर की मांसपेशियों में दर्द, बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में ऐंठन, मानसिक संतुलन का बिगड़ना जैसे लक्षण शामिल हैं।
रैबीज से संक्रमित कुत्ते के काटने से ही रैबीज होता है
अगर रैबीज से संक्रमित कुत्ता हमें काट ले, तभी रैबीज हो सकता है, मगर आजकल लोग अपने पालतू कुत्तों को इसका टीका पहले से लगवा देते हैं, जिससे इसकी संभावना कम रहती है। इससे इतर आवारा कुत्तों में रैबीज की आशंका ज्यादा रहती है। इससे इतर कोई भी कुत्ता काटे, डॉक्टर से जरूर दिखाएं।