Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Health Care … और तब मच्छरों के काटने का कम पड़ेगा असर, डेंगू से भी…

Health Care … और तब मच्छरों के काटने का कम पड़ेगा असर, डेंगू से भी…

Share this:

Take Care Your Health, Know About Diet To Protect From Mosquito Bite : आज के समय में मच्छरों के काटने से अनेक प्रकार की बीमारियां हो रही हैं। डेंगू और चिकनगुनिया जैसी कई बीमारियां तो जानलेवा भी साबित हो रही हैं। अगर हम चाहें तो अपने भोजन में कुछ खास चीजों को शामिल कर मच्छरों के काटने के असर को कम कर सकते हैं।

मच्छरों के डंक से बचने के लिए मॉस्किटो रिप्लेंट और मच्छरदानी तो एक बेहतर उपाय है ही उसके अलावा आपकी डाइट भी इस काम में काफी मददगार हो सकती है। अच्छी डाइट लेकर आप अपने इम्यून सिस्टम को इतना मजबूत कर सकते हैं कि आप मॉस्किटो बाइट से होने वाली बीमारियों से बच सक सकते हैं। ध्यान रखिए, सेहत और बीमारी को लेकर डॉक्टरी परामर्श ही सबसे उपयुक्त है।

भोजन में इन चीजों को करें शामिल

1. विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थों में इम्यून सिस्टम को मजबूत करने की खूबी होती है। आप अपने खाने में सिट्रस फ्रूट शामिल कर सकते हैं. जैसे संतरे या अंगूर. इसके अलावा किवी, शिमिला मिर्च भी विटामिन सी से भरपूर बेहतरीन डाइट है।

2. नॉनवेज में लीन मीट और पॉल्ट्री आइटम्स के अलावा दालें, ड्राई फ्रूट्स और अलग अलग किस्म की बीजें जिंक से भरपूर होती हैं, जो शरीर के इम्यून सेल्स और एंटीबॉडीज को मजबूत करती हैं। साथ ही मच्छर के काटने से बनने वाले पेथोजन्स के खिलाफ शरीर को लड़ने की ताकत देती हैं।

3. अलसी, अखरोट और मछली खाने वाले ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर डाइट ही ले रहे हैं. ये तत्व एंटी इफ्लेमेटरी है, जो सेल मेंमब्रेन को मजबूत करता है और इम्यून सेल्स के फंक्शन को बेहतर बनाता है।

4. अदरक और हल्दी को तो नेचुरल इम्यूनो बूस्टिंग फूड ही कहा जा सकता है. अदरक में एंटीवायरल गुणों के साथ एंटी बैक्टीरियल गुण भी होते हैं। इसके अलावा हल्ती करकुमिन से भरपूर होती है. इन दोनों चीजों को खाने में शामिल करके शरीर की रोगों से लड़ने की ताकत बढ़ाई जा सकती है।

5. इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में विटामिन डी खास भूमिका निभाता है। आप सूरज की रोशनी के अलावा फैटी फिश, डेरी प्रोडक्ट और अंडी की पीलक से विटामिन सी हासिल कर सकते हैं।

Share this: