Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Health Care : शुगर की बीमारी से हो गए हैं परेशान, तो रोज खाइए यह स्पेशल रोटी,  देखिए सप्ताह भर में असर

Health Care : शुगर की बीमारी से हो गए हैं परेशान, तो रोज खाइए यह स्पेशल रोटी,  देखिए सप्ताह भर में असर

Share this:

Must Take Care Your Health, Diabetes Is Common, Know Ways to Control It : आज की जीवन शैली को तमाम बीमारियां पैदा करती है जिनका पहले लोग नाम भी नहीं जानते थे। आज की हकीकत है कि 10 में से 6 लोगों को शुगर यानी डायबिटीज की दिक्कत होती है।  डायबिटीज होने से और भी बहुत सारी समस्याएं होती हैं। इस बीमारी को सिर्फ दवाइयों और डाइट से कंट्रोल किया जा सकता है। डायबिटीज को कंट्रोल नहीं किया जाए तो इसके बढ़ने से बॉडी में गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है। 

किस तरह कर सकते हैं कंट्रोल

मोटापा, कोलेस्ट्रॉल और हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करके आप ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं। ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए डाइट बेहद असरदार साबित होती है। हमारी डाइट में रोटी हमारा मुख्य फूड है जिसका सेवन हम तीन टाइम का खाना खाने में प्रमुखता से करते हैं। यहां हम आपको ऐसे आटे के बारे में बता रहे है, जिसकी खास रोटी ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में कारगर भूमिका निभा सकती है। फिर भी हेल्थ संबंधी किसी भी प्रॉब्लम को डॉक्टर के परामर्श से ही दूर किया जाना चाहिए। 

इस प्रकार बनेगा यह आटा 

200 ग्राम बादाम, 200 ग्राम नारियल का पाउडर, 200 ग्राम मूंगफली, 100 ग्राम कद्दू के बीज, 100 ग्राम अलसी के बीज, 1 चम्मच इसबघोल। इस आटा को बनाने के लिए इन सभी चीजों को मिक्सर में डालकर अच्छे से बारीक पीस लें। इस आटे की रोटी बनाने के लिए 25 ग्राम कीटो आटा लें और उसमें 25 ग्राम मल्टीग्रेन आटा मिलाएं और अच्छे से मिक्स करके गूंद लें। इस आटा को गूंदने के बाद उसे फ्रिज में रख दें। इस आटा को गूंदने के बाद बाहर नहीं छोड़ें,क्योंकि इसमें ऑयल होता है जो ऑक्सीडाइज हो जाता है। इस आटा की रोटी का सेवन करने से बॉडी में कार्बोहाइड्रेट नहीं पहुंचेगा और ब्लड शुगर कंट्रोल रहेगा। गेहूं के आटा में कार्बोहाइड्रेट ज्यादा होता है जो ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ाता है,जिन लोगों का ब्लड शुगर हाई रहता है वो इस खास आटे की रोटी का सेवन कर सकते हैं।

इस आटे की खासियत

ये आटा प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है और ग्लूटेन और सोया फ्री होता है, जिसका सेवन करके आप शुगर कंट्रोल कर सकते हैं। वजन कम करने के लिए ये आटा बेहद उपयोगी है। इस आटा की रोटी का सेवन करने से पेट लम्बे समय तक भरा रहता है। फाइबर से भरपूर ये आटा सिर्फ 7 दिनों में बिना दवाई के नैचुरल तरीके से ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है। कीटो आटा का सेवन वजन को घटाएगा। इस आटा में बादाम, अलसी के बीज, सूरजमुखी के बीज, चिया बीज, तरबूज के बीज, नारियल और साइलियम भूसी को मिक्स करके बनाया जाता है।

Share this: