Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Health Tips : गुणों का खान पपीता आपको कर सकता है बीमार भी, जानिए कैसे…

Health Tips : गुणों का खान पपीता आपको कर सकता है बीमार भी, जानिए कैसे…

Share this:

Health News : इसमें कोई शक नहीं कि पपीता एक मीठा और स्वादिष्ट ट्रॉपिकल फल है, जो विभिन्न पोषक तत्वों से भरपूर है। चाहे वह कच्चा पपीता हो या पक्का, खासकर पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए यह वरदान है। इसलिए ही इसे फलों का एंजल भी कहा जाता है। पपीता एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और खनिजों से भरपूर है, जो आपमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और हमारा शरीर कई बीमारियों और संक्रमणों से बचा रहता है। इतने गुणों के बावजूद अगर इसके सेवन में लापरवाही बरती जाए और पपीते के साथ कुछ अन्य फलों का सेवन किया जाए तो यह शरीर के लिए घातक भी बन जाता है।

  • आपको पता होगा पपीते में पपैन नामक एक एंजाइम होता है जो दूध में पाए जाने वाले प्रोटीन को शरीर में तोड़ सकता है। इससे अपच, सूजन और पाचन संबंधी अन्य समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि दूध और पपीते का सेवन एक साथ भूल कर भी न करें।
  • इसमें कोई शक नहीं कि केला एक पौष्टिक फल है, लेकिन इसे पपीते के साथ खाने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि केले में पाचन को धीमा करने का गुण है। ऐसे में पपीते के साथ केले का सेवन पाचन से संबंधित परेशानियां पैदा कर सकता हैं।
  • पपीते को सलाद के तौर पर लेने के क्रम में उसमें नींबू का रस कतई न मिलाएं। इससे यह जहरीला हो जाता है। इससे हीमोग्लोबिन का स्तर असंतुलित हो सकता है और आप एनीमिया के शिकार हो सकते हैं।

Share this: