– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

अगर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के पॉजिटिव यूज को समझना है तो यह खबर जरूर पढ़ें…

IMG 20240605 WA0007

Share this:

If you want to understand the positive use of Artificial Intelligence then definitely read this news, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : आज के दौर में जीवन से जुड़ा शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र हो, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बखूबी प्रयोग ना हो रहा हो। बेशक उसके पॉजिटिव के साथ-साथ नेगेटिव एस्पेक्ट भी है, लेकिन देखना यह जरूरी है कि उसका पॉजिटिव इस्तेमाल कैसे किया जाए। यह सही है कि आपको इंग्लिश सीखनी हो या किचन टिप्स चाहिए हों, एआई की मदद ले सकते हैं। एआई की मदद स्मार्टफोन में ऐप्स के जरिए भी ली जा सकती है। प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद रहे, जो यूजर के लिए एआई की खूबियों से लैस हैं।

LUMA AI

फोटो क्लिक करने और वीडियो रिकॉर्डिंग करने के शौकीन हैं तो LUMA AI आपके लिए काम का साबित होगा। इस ऐप के साथ एआई की खूबियों के साथ पोटो और वीडियो को प्रोफेशनल-क्वालिटी जैसा बनाया जा सकता है।

डायनैमिक विजुलअ के लिए इस ऐप में 3डी इफैक्ट्स की सुविधा भी मौजूद है।ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Fitness Workouts

Freeletics: Fitness Workouts एक फिटनेस ऐप है। इस ऐप के साथ आपको एआी के साथ पर्सनलाइज्ड वर्कआउट प्लान मिलता है। इस ऐप के साथ आप अपने हेल्थ ऑबजेक्टिव को आसानी से अचीव कर सकेंगे।

GPTalk

GPtalk के साथ यूजर को स्पीच टू टेक्स्ट कनवर्ट करने की सुविधा मिलती है। ऐप के साथ नोट्स क्रिएट करने में मदद मिलती है। खासकर एआई कीबोर्ड एक्सटेंशन के साथ ग्रामर को सुधारने में भी मदद मिलती है। इस ऐप की मदद से इमेज को टेक्स्ट में बदला जा सकता है।

AI Art/Photo Editor

फोटो एडिटिंग के लिए Photoleap: AI Art/Photo Editor एक अच्छा ऐप हो सकता है। आप प्रो डिजाइन हों या कैजुअल फोटोग्राफर इस ऐप के साथ फोटो में ऑब्जेक्ट रिमूव करने से लेकर आर्टिस्टिक इफैक्ट जोड़ सकते हैं।

AI Video Editor

वीडियो एडिटिंग का शौक रखते हैं तो आपके लिए Videoleap App: AI Video Editor एक बढ़िया ऐप हो कता है। इस ऐप के साथ कॉम्प्लेक्स एडिट को भी आसान बनाया जा सकता है। ऐप में बैकग्राउंड रिमूव करने की सुविधा भी मिलती है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates