Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बारिश में भीग गया आपका फोन तो हो जाएगा नुकसान, इससे बचने के लिए…

बारिश में भीग गया आपका फोन तो हो जाएगा नुकसान, इससे बचने के लिए…

Share this:

New Delhi news : फोन की जरूरत आज के दौर में हर कदम पर है। इसलिए फोन की हर तरह से सुरक्षा जरूरी है। याद रखिए, अगर बारिश में आपका फोन भीग गया तो बड़ा नुकसान हो सकता है, इसलिए इसे बचाना जरूरी है।  

मोबाइल में कवर का इस्तेमाल अगर आप कर रहे हैं या अगर आप मोबाइल को किसी केस में रखते हैं तो ध्यान रखें की बरसात के मौसम में आप वाटरप्रूफ केस का इस्तेमाल करें।

इस लॉक का कर सकते हैं यूज

आप मार्केट में देखते होंगे की तरह-तरह के रंग-बिरंगे ज़िप लॉक बैगआपको आसानी से मिल जाते हैं। खासकर मोबाइल रखने के हिसाब से भी आजकल मार्केट में ज़िप लॉक बैग आने लग गए हैं, तो ऐसे में मानसून सीजन में घर से बाहर निकलने से पहले आप अपने पास एक ज़िप लॉक जरूर रखें और जैसे ही बारिश की शुरुआत हो अपने फोन को ज़िप लॉक बैग में डालकर सुरक्षित कर लें और फिर अच्छे से बैग में इसको रख दें। अगर आपके पास फोन के अलावा इयरबड्स और हेडफोन जैसे दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी है तो उन्हें भी आप इस ज़िप लॉक बैग में रखकर सुरक्षित कर सकते हैं। 

फोन भीग जाए तो बरतें यह सावधानी 

✓सबसे पहले अपने गीले फोन को निकाल कर बैग से बाहर रखें और गलती से भी इसको चार्जिंग में ना लगाएं‌ 

✓इसके बाद आप अपने  फोन को सूखे कपड़े से थपथपा कर साफ करें और ऊपर लगे हुए पानी को सुखा लें। 

✓ इसके बाद आप गलती से भी अपने फोन को सूखने के लिए हेयर ड्राई आदि का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं, नेचरली आप अपने फोन को सूखने के लिए रख दें। 

✓अगर आपको एहसास हो गया है कि आपका फोन ज्यादा गीला हो गया है तो गलती से भी अपने फोन को तुरंत ही ऑन ना करें बल्कि चार-पांच घंटे ऐसे सूखे जगह पर फोन को रहने दें ताकि फोन के अंदर गया हुआ पानी अपने आप धीरे-धीरे करके सूख जाए।

Share this: