होम

वीडियो

वेब स्टोरी

बहुत आसान है Paytm फास्टैग डिएक्टिवेट करना, ऐसे खरीदें नया फास्टैग

IMG 20240715 WA0007

Share this:

New Delhi news : टोल टैक्स पर जाम जैसी स्थिति से निपटने के लिए सरकार की तरफ से कई बड़े कदम उठाये जा रहे हैं। इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा फास्टैग की सुविधा लायी गयी है।  Paytm payment बैंक बीते कई दिनों से सुर्खियों में है। अब इसे लेकर एक और नयी जानकारी सामने आयी है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने पेटीएम पेमेंट बैंक को अथॉराइज्ड फास्टैग प्रोवाइडर की लिस्ट से हटाने का फैसला लिया है।

15 मार्च के बाद काम करना बंद कर चुका है 

अब फास्टैग पेमेंट सेवा देनेवाले बैंकों की लिस्ट बढ़ कर 32 हो गयी है। इन सभी बैंकों को टोल पेमेंट के लिए परमिशन दी गयी है। बता दें कि अगर आप Paytm Fastag का यूज करते हैं, तो फिर 15 मार्च के बाद यह काम नहीं कर रहा। आरबीआई ने कहा कि 15 मार्च के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उपकरण, वॉलेट, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि में टॉप अप की अनुमति नहीं दी जायेगी। अगर किसी पेटीएम फास्टैग यूजर्स के अकाउंट में पैसे हैं, तो वह पैसों को यूज नहीं कर पा रहे, तो उसे रिफंड ले सकते हैं। अब पेटीएम फास्टैग यूजर्स को बकाया पैसों के लिए कहीं भी परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।

पेटीएम फास्टैग अकाउंट को इस तरह करें निष्क्रिय

इसके लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप पर ओपन करना होगा। इसके बाद आपको टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिखने वाले प्रोपाइल आइकन पर टैप करने की जरूरत होगी।

फिर आपको हेल्प और सपोर्ट ऑप्शन पर टैप करना होगा। फिर Banking Services & Payments ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।इसके बाद फास्टैग ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। फिर Chat with us ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। फिर डिएक्टिवेशन रिक्वेस्ट जनरेट करना होगा।

फास्टैग पेटीएम पोर्ट से कैसे करें निष्क्रिय

इसके लिए आपको फास्टैग पेटीएम पोर्ट पर विजिट करना होगा। फिर क्रिडेंशियल डाल कर लॉगिन करना होगा। इसके बाद फास्टैग नम्बर, रजिस्ट्रेशन मोबाइल नम्बर और अन्य जरूरी डिटेल दर्ज करने की जरूरत होगी।

फिर स्क्रॉल डाउन करना होगा और Help & Support” ऑप्शन पर टैप करने की जरूरत होगी।

आपको I Want to Close My Fastag Profile ऑप्शन पर टैप करना होगा।

यूं खरीदें नया फास्टैग

आपको NHAI वेबसाइट पर लिस्टेड 32 बैंक का फास्टैग खरीदने का काम कर सकते हैं। यूजर को सीधे NHAI से फास्टैग खरीदने की जरूरत होगी।

कैसे NHAI से खरीदें फास्टैग, तरीका बहुत आसान

आपको पहले गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर से “My FASTag” डाउनलोड करना होगा। फिर ऐप ओपन करना होगा और स्क्रॉल डाउन करके “Buy Fastag” ऑप्शन पर टैप करने की जरूरत होगी।

फिर यहां कई कमापनियों का फास्टैग खरीदने का लिंक आराम से दिख जायेगा। फिर इसे एक्टिवेट करने का काम करना होगा। फिर एक्टिवेट फास्टैग ऑप्शन पर क्लिक करने की जरूरत होगी। आपको किसी एक कंपनी का फास्टैग सेलेक्ट करना होगा और QR कोड स्कैन करने की जरूरत होगी। इसके बाद ऑन स्क्रीन एक्टिवेशन प्रॉसेस फॉलो करना होगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates