Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पहले नहीं जानते होंगे : अब इस तरीके से जानिए, आपके LPG सिलेंडर में कितनी बची है गैस, कितना हो चुका खर्च…

पहले नहीं जानते होंगे : अब इस तरीके से जानिए, आपके LPG सिलेंडर में कितनी बची है गैस, कितना हो चुका खर्च…

Share this:

LPG cylinder Alert : अगर आपके पास डबल एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन है और एक को बराबर भरा कर रखते हैं, तब तो परेशानी की कोई बात नहीं। लेकिन, अगर एक ही गैस सिलेंडर है या दो है तो एक लगा हुआ है और दूसरा खाली है, इस स्थिति में यदि अचानक गैस समाप्त हो जाती है तो परेशानी बढ़ जाती है। इस समस्या से निजात पाने का तरीका जानने से परेशानी दूर हो सकती है। कभी ऐसा भी होता है कि गैस सिलेंडर रात में खत्म हो जाता है या फिर ऐसे समय में खत्म होता है, जब आपके पास सिलेंडर भरवाने का समय नहीं होता है और आप परेशान हो जाते हैं। ऐसे हालात से बचने के लिए हम आपको एक तरीका बता रहे हैं। इसके जरिये आप पहले ही पता कर सकते हैं कि आपके सिलेंडर में कितनी गैस बची है और उस हिसाब से आप नया सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

ऐसे पता करें सिलेंडर में कितनी गैस

आपके सिलेंडर में कितनी गैस है, यह पता करने के लिए सबसे पहले एक कपड़े को पानी में भिंगोकर गीला कर लें। अब इस गीले कपड़े से सिलेंडर में एक मोटी रेखा खींच लें। इसके बाद 10 मिनट इंतजार करें। अब आपके सिलेंडर का जो भाग खाली होगा वहां का पानी जल्दी सूख जाएगा और जहां तक गैस होगी, वहां का पानी देर से सूखेगा। इस तरीके से आप आसानी से अपने सिलेंडर में गैस की मात्रा का पता लगा सकते हैं। दरअसल, सिलेंडर का खाली हिस्‍सा गर्म होता है,इसलिए खाली हिस्से का पानी जल्दी सूखता है और गैस से भरा हुआ हिस्सा ठंडा होता है, इसलिए गर्म हिस्से का पानी देर से सूखता है।

आजमा सकते हैं यह तरीका भी

पानी की मोटी रेखा खींचने के अलावा भी सिलेंडर में गैस की मात्रा करने के दूसरे तरीके हैं, पर इनमें गैस की सटीक मात्रा नहीं पता चलती। कई बार महिलाएं गैस बर्नर की आग का रंग देखकर भी गैस के खत्म होने का अंदाजा लगाती हैं। सिलेंडर में गैस कम होने पर आग का रंग नीले से लाल जरूर होता है, पर यह तरीका सही नहीं है। इसमें यह नहीं पता कर सकते कि कितनी गैस बची है और सिलेंडर कब तक काम करेगा। कई बार हम सिलेंडर को उठाकर उसका वजन पता करने की कोशिश करते हैं, पर इस तरीके में भी हमें बची हुई गैस की मात्रा का पता नहीं चल पाता है,क्योंकि खाली सिलेंडर भी काफी भारी होता है। हां,सिलेंडर को तौलकर जरूर उसमें बची गैस की मात्रा का पता लगाया जा सकता है।

Share this: