Leave the hassle of running around, now easily get your driving license online at home : दुनिया तेजी के साथ डिजिटलाइज हो रही है। अब सब कुछ हमारी मुट्ठी में है, चाहे वह ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की बात ही क्यों ना हो। यह काम आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए भागदौड़ की कोई आवश्यकता नहीं। बस आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए। कैसे बनवाएं डीएल, आइये डालते हैं, इसपर एक नजर…
क्या करना होगा
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर जाना होगा। लर्निंग लाइसेंस के लिए आपको वेबसाइट पर ऑनलाइन सर्विसेज के विकल्प में जाकर ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको डॉप डाउन मेन्यू पर जाकर अप्लाई फॉर लर्निंग लाइसेंस पर क्लिक करना होगा। अगर आप ईकेवाईसी आधार से करते हैं तो आपको आरटीओ ऑफिस जाकर टेस्ट देने की जरूरत नहीं है। यह टेस्ट आप घर से ही दे सकते हैं। अगर आप यहां पर नन आधार ईकेवाईसी पर क्लिक करते हैं तो आपको आरटीओ जाकर टेस्ट देना होगा यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको आधार ऑथेंटिकेशन को सेलेक्ट करके अपना आधार नंबर देना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा। आप इसे वेरीफाई करें। ऑनलाइन टेस्ट के लिए आपको लॉग इन डीटेल्स एसएमएस के जरिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगा। ऑफलाइन टेस्ट के लिए आपको आरटीओ आकर टेस्ट देना होगा।
यह भी जरूरी
संबंधित फार्मा पर अपना सारा डिटेल्स भरें। फिर मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें। यदि आवश्यक हो तो फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करना होगा। इसके बाद डीएल टेस्ट स्लॉट बुकिंग शुल्क का भुगतान करें। झारखंड जैसे राज्य में यह शुल्क ₹400 रुपये हैं। भुगतान के बाद पेमेंट स्टेटस को वेरीफाई कर लें और रसीद का प्रिंट ले लें। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ड्राइविंग टेस्ट देना होगा। 18 साल से अधिक उम्र होने के बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कई राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद घर के पते पर भेज दिया जाता है, वहीं कई राज्य में आप इसे आरटीओ जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
(अगर आप ऑनलाइन की इन प्रक्रियाओं को पूरा करने में खुद को असमर्थ पाते हैं तो प्रज्ञा केंद्र अथवा किसी दक्ष कंप्यूटर ऑपरेटर की मदद ले सकते हैं। यह बात अलग है कि इसके लिए आपको 100-200 रुपये अधिक खर्च करने होंगे।)