Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आइए दार्जिलिंग चलें, कंचनजंगा, चाय बागान और यहां की प्राकृतिक सुंदरता का उठाएं लुत्फ 

आइए दार्जिलिंग चलें, कंचनजंगा, चाय बागान और यहां की प्राकृतिक सुंदरता का उठाएं लुत्फ 

Share this:

New Delhi news, tour and travel : दार्जिलिंग जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। पर्यटकों की मांग को ध्यान में रखते हुए दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) ने 30 जून 2024 तक पर्यटकों के लिए दो और जॉयराइड सेवाएं शुरू की हैं। दार्जिलिंग कंचनजंगा, चाय बागानों और टॉयट्रेन के दृश्यों के साथ अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। यह टॉयट्रेन सड़क के एक तरफ चलती है, जिसकी सवारी का पर्यटक आनंद उठाते हैं। डीएचआर हर साल पर्यटन सीजन के दौरान वहां जॉय राइड सेवा बढ़ाता है। इस बार भी उन्होंने पर्यटकों के लिए दो अतिरिक्त जॉय राइड सेवाएं शुरू की हैं।

ये भी पढ़े:डोडा मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, तलाशी जारी

बढ़ती संख्या देख अब आठ नहीं, 10 जॉय राइड्स

दार्जिलिंग में पिछले 15 दिनों में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है और डीएचआर के लिए सभी को जॉय राइड की सुविधा देना संभव नहीं था। ऐसे में डीएचआर, जिसके पास चार  स्ट्रीम इंजन और चार डीजल इंजन पर चलने वाली आठ जॉय राइड्स थीं, इसे बढ़ाकर 10 कर दिया गया है, जो कि एक ही ट्रैक पर चलेंगी।  किराये की बात करें तो डीजल इंजन का 1000 रुपये और स्ट्रीम का प्रति व्यक्ति 1500 रुपये।

जॉय राइड्स से डीएचआर ने की 17 करोड़ की कमाई

पिछले साल डीएचआर ने लगभग 17 करोड़ के उच्चतम राजस्व की प्राप्ति की थी। दार्जिलिंग घूमने आने वाले अमूमन 70 प्रतिशत पर्यटक टॉय ट्रेन की सवारी करते हैं। कई लोग जॉय राइड लेते हैं, जो दार्जिलिंग से झूम तक चलती है और बतासाई लूप पर 10 मिनट के लिए रुकती है और झूम तक पहुंचती है और फिर से दार्जिलिंग लौट आती है।

Share this: