Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Makeup tips ; अगर मेकअप में हो गई है गड़बड़ी तो इस विधि से कर सकते हैं उसे दुरुस्त

Makeup tips ; अगर मेकअप में हो गई है गड़बड़ी तो इस विधि से कर सकते हैं उसे दुरुस्त

Share this:

Outfit Related Important Tips For You : वेडिंग सीजन इन दिनों चरम पर है। हर कोई इसे यादगार बनाने की कोशिश करता है, चाहे वह अपनी शादी की तैयारी हो या उनके रिश्तेदारों और दोस्तों की। वेन्यू से लेकर मेकअप और कपड़ों तक, हर चीज की तैयारी महीनों पहले से शुरू हो जाती है। हालांकि, कभी-कभी जल्दबाजी में, आखिरी पल में कुछ गलत हो जाता है, जिससे मूड खराब हो जाता है। कई बार, त्वचा पर मेकअप करते समय या बाद में, आउटफिट से संबंधित कुछ गलत हो जाता है। इसमें इस छोटे समय में इसे कैसे ठीक करें यह साफ नहीं होता। आज के लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपको आखिरी पल में आउटफिट से संबंधित समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे।

अगर चेन फंस जाए

अगर शादी के आखिरी पल में आपकी आउटफिट की चेन फंस जाती है, तो आप उस पर तुरंत मोमबत्ती रगड़ सकते हैं। इससे चेन काफी स्मूथ हो जाएगी।

अगर कपड़ों पर तेल गिर जाए

अगर आपके कपड़ों पर तेल गिर गया है तो घबराएं नहीं। बस तेल वाली जगह पर टेलकम पाउडर छिड़क दें और दस मिनट के लिए उसे ऐसे ही छोड़ दें। पाउडर कपड़ों के तेल को सोख लेगा। सूख जाने के बाद पाउडर को झाड़ दें।

अगर हल्के बालों से हैं परेशान

अगर आपके सिर पर काफी हल्के बाल हैं तो बालों में हेयर कलर से मैच करके मैट आईशैडो लगाएं। इससे बाल घने लगेंगे। आपका लुक बेहतरीन हो जाएगा।

अगर हील्स पहनने के बाद हो रहा है दर्द

शादी विवाह या पार्टी के मौके पर अक्सर लोग ऊंची हील वाले जूते और सैंडल पहन लेते हैं। इससे कई बार परेशानी होने लगती है। अगर हील्स आपको परेशान कर रही है तो पैरों के पंजों पर पाउडर छिड़क सकते हैं। इससे आपको बहुत ज्यादा आराम मिलेगा।

Share this: