Do you know? Every 8th person in the world is forced to leave his village and country, know the reaso, New fact, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : रोजी-रोजगर को लेकर देश का हर आठवां व्यक्ति अपना गांव या अपना देश छोड़ने को विवश है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से शरणार्थियों एवं प्रवासियों के स्वास्थ्य अधिकारों को लेकर ढाका में आयोजित एक कार्यक्रम में दावा किया गया कि 28.1 करोड़ लोगों अपना देश छोड़कर अन्य देशों में रहने को मजबूर हैं। शेष अपने ही देश में घर, परिवार और अपने गांव से दूर हैं।
क्यों बढ़ रहा है यह ट्रेंड
विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो जलवायु परिवर्तन, बढ़ती आबादी, असमानता, टकराव, व्यापारिक प्रतिस्पर्धा हमे देश और गांव से दूर कर रहा है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेडरोस घेब्रेसियस के अनुसार प्रवास और विस्थापन से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ रहा है।
भूल रहे सभ्यता, खो रही संस्कृति
कार्यक्रम में वक्ताओं ने इस बात पर चिंता जताई कि प्रवास और विस्थापन समाज के स्थापित मानकों पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है। खासकर बच्चे अपनी सभ्यता- संस्कृति से दूर हो रहे हैं। समायोजन की समस्या भी उनमें घर कर रही है। कई मामलों में उनमे विध्वंसक प्रवृति का वास हो रहे है जो खुद उनके व्यक्तित्व के लिए घातक तो है ही, समाज और देश के लिए भी यह सही नहीं है।