Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Smooth Sleeping Tips : चैन से सोना चाहते हैं तो आप भी अपना लें ’10-3-2’′ का ये फार्मूला…

Smooth Sleeping Tips : चैन से सोना चाहते हैं तो आप भी अपना लें ’10-3-2’′ का ये फार्मूला…

Share this:

Health news, Lifestyle, Britain National health service, aise Puri Karen nind : किसी कारण से यदि आपको भी नींद नहीं आती हो, पूरी रात करवट बदलते बीत रही हो या फिर सोने के लिए आपको तरह-तरह के नुस्खे अपनाने पड़ते हैं तो नींद से जुड़े ब्रिटेन का ’10-3-2’′ फार्मूला अपनाएं और चैन की नींद सो जाएं। यह कोई ऐसा-वैसा फार्मूला नहीं है, बल्कि ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस ने इसे ढूंढ निकाला है, जिसपर आप सहजता से विश्वास कर सकते हैं। फार्मूला तैयार करने वाले डॉक्टर का यहां तक दावा है कि इस फार्मूले पर अमल कर आप बिना किसी इलाज या दवा के रोजाना सात-आठ घंटे की अच्छी नींद ले सकते हैं। फिलहाल पश्चिम के कई देश इस फार्मूले पर अमल कर रहे हैं। आइए जानें आखिर क्या है फार्मूला और यह कैसे करता है काम…

सोने से 10 घंटे पहले इन चीजों की मात्रा कर दें कम

सोने से 10 घंटे पहले कोल्ड ड्रिंक्स और चाय-कॉफी यानी कैफीन की मात्रा कम कर दें। यह प्रमाणित हो चुका है कि कैफीन और नींद का छत्तीस का आंकड़ा है। इससे नींद भाग जाती है। अगर आप रात के 10 बजे सोने चले जाते हैं तो दोपहर 12 बजे के बाद कैफीन से जुड़ी चीजें न लें।

IMG 20230801 WA0010

सोने के 3 घंटे पहले गरिष्ठ भोजन ना करें

रात को सोने से तीन घंटे पहले ड्रिंक या हैवी डाइट यानी गरिष्ठ भोजन ना करें। ऐसा करने से शरीर को भोजन पचाने के लिए पर्याप्त वक्त मिल जाता है और रात में गैस-एसिडिटी की भी समस्या नहीं होती है। इस उपाय से बेड पर पहुंचने के कुछ देर बाद ही आंखें बोझिल होकर अपने आप बंद हो जाती हैं और इंसान गहरी नींद में गोते लगाने लगता है।

सोने से 2 घंटे पहले सारे काम निपटा लें

रात में सोने के तय समय से दो घंटे पहले अपने सारे जरूरी काम निपटा लें। ऐसा करने से आपका दिमाग रिलेक्स हो जाएगा और उसमें चल रहे सारे झंझावात थम जाएंगे। इस तरह बेड पर लेटते हीं आपके मस्तिष्क में घर या ऑफिस के कामों को लेकर तनाव नहीं रहेगा। साथ ही नींद भी अच्छी आएगी।

Share this: