होम

वीडियो

वेब स्टोरी

…तो क्या अब ब्रिटेन भी बांग्लादेश की राह पर है, यहां 20 शहरों पर है कट्टरपंथियों का कब्जा

IMG 20240810 WA0008

Share this:

Global News, international news : क्या बांग्लादेश की ही तरह अब ब्रिटेन में भी तख्तापलट जैसे सीन क्रिएट हो रहे है। हालिया वाकया से कुछ ऐसा ही प्रतीत हो रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो यहां कब20 शहरों पर मुस्लिमों का कब्जा है। जो वहां के शासन-प्रशासन में हस्तक्षेप का प्रयास कर रहे हैं। बहरहाल, जैसी तस्वीरें बांग्लादेश से आती दिखाई दे रही है, वैसे ही हालात ब्रिटेन में भी नजर आ रहे हैं।

ब्रितानी पुलिस ने दंगाइयों के सामने सरेंडर कर दिया

ब्रिटेन की तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है मानो वह बांग्लादेश की स्थितियों के समकक्ष खड़ा है। ऐसा प्रतीत होता है मानो दुनिया के  ताकतवर देशों में से एक ब्रिटेन की पुलिस ने दंगाइयों के सामने सरेंडर कर दिया है। अंग्रेज और मुसलमान एक दूसरे को जिंदा जला देने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। ब्रिटेन में कई शहर दो गुटों में बट चुके हैं। ऐसा लग रहा है मानो गृह युद्ध करीब है।

शुरू होने वाली है दंगों की दूसरी लहर

प्रधानमंत्री स्टार्मर ने सजा का डर दिखाकर दंगाईयों को डराने की कोशिश की है, लेकिन ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियां बता रही हैं कि यहां दंगों की दूसरी लहर बस शुरू ही होने वाली है। धार्मिक नारों के साथ नकाब पहने कट्टरपंथी ब्रिटिश पुलिस की काबू से बाहर हैं। ब्रिटेन में बवाल जारी है। दिन हो या रात लंदन के अलावा ब्रिटेन कई शहरों में लूटमार के बाद तनाव अभी कम नहीं हुआ है। 

 हिंसा में परिणत हो रही एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी

ब्रिटेन में मुसलमानों और अंग्रजों की बीच की खाई बढ़ती जा रही है। सड़कों पर एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी चल रही है। कई बार ये नारेबाजी हिंसा में तब्दिल हो जाती है। ब्रिटेन में चुनाव जीतकर सत्ता संभालने वाले लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर समझ ही नहीं पा रहे कि करे तो क्या करे?

Share this:




Related Updates


Latest Updates