Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Story of The Egoist Teapot: क्या आपने दुनिया की सबसे महंगी चाय की केतली देखी है? यदि नहीं तो देख और समझ लीजिए 

Story of The Egoist Teapot: क्या आपने दुनिया की सबसे महंगी चाय की केतली देखी है? यदि नहीं तो देख और समझ लीजिए 

Share this:

Amazing news, world’s most expensive tea kettle, British-Indian billionaire Nirmal Sethia, global News, international news : आपने अबतक न जाने कितनी चाय की केतली देखी होंगी। सस्ती भी और महंगी भी। आकर्षक डिजाइन व विभिन्न धातुओं वाली, परंतु क्या आपने दुनिया की सबसे महंगी चाय की केतली देखी है। नहीं न, अधिकतर लोगों की इसपर नजर तक नहीं गई होगी। चलिए थोड़ा हिंट देते हैं। 24 करोड़ रुपए है इस केतली की कीमत। वर्ष 2016 में ‘द इगोइस्ट’ नामक इस केतली की कीमत तीन मिलियन डॉलर (लगभग 24.8 करोड़ रुपये) आंकी गई थी। पिछले ही दिनों गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक हैंडल से इसकी तस्वीरें ट्वीट की गई। चलिए आज हम इसी पर चर्चा करें, इसके जुड़ी कहानियां भी सुनें…

निर्मल सेठिया ने इसे किया था डिजाइन

ब्रिटिश-भारतीय अरबपति निर्मल सेठिया ने इस खूबसूरत केतली का डिजाइन किया था। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में साल 2016 में इसे दुनिया की महंगी केतली के रूप में मान्यता मिली थी। इस केतली का नाम ‘द इगोइस्ट’ है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक दुनिया की बेहतरीन चायों को ट्रिब्यूट देने के लिए चाय व्यापारी एक केतली बनाना चाहते थे इसलिए इस केतली का निर्माण किया गया। निर्मल सेठिया की कंपनी ने न्यूबी टीज द्वारा इसका स्पॉन्सर्ड किया था।

18 कैरेट सोना, 1658 हीरे, 386 माणिक और …

आपको बता दें केतली को बनाने में कई महंगे और शानदार रत्नों का इस्तेमाल हुआ है। करीब हर कोने में हीरे जड़े हुए हैं। जो इसकी सुंदरता को और बढ़ाती है। मोल्डेड मैमथ आइवरी से इसका हैंडल तैयार किया गया है। इसका हैंडल हाथी के दांत से बना है। सोने की परत से बनी केतली के बेस में 18 कैरेट सोना लगाया गया है। इटैलियन जौहरी फुल्वियो स्केविया ने केतली का बेस तैयार किया है। बॉडी में 1658 हीरे, 386 प्रामाणिक थाई और बर्मी माणिकों से जड़ी है, जो बाहरी हिस्से में लाल रंग की छाप जोड़ती है। वहीं, सेंटर में शोस्टॉपर 6.67 कैरेट का थाई रूबी है।

Share this: