New Delhi News, technology news : देश में भीषण गर्मी की मर झेल रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। Tata ने इस परेशानी से जूझ रहे लोगों के लिए एक बेहतरीन समाधान लेकर आया है। जब भीषण गर्मी पंखा और कूलर फेल हो जा रहा है तब AC ही एकमात्र सहारा बचता है। आपके पास अभी तक Split या Window AC का विकल्प मौजूद था । परन्तु हम आपको TATA के ऐसे नए एसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए काफी कारगर होगा। यह TATA का पोर्टेबल AC है। जिसे आसानी से कैरी कर सकते हैं और इसकी फिटिंग भी काफ़ी आसान है। घर के अलग -अलग हिस्से में इस मूव कर सकते है।
पोर्टेबल एसी का नया मॉडल लांच
टाटा के वोल्टाज की AC के मार्केट में काफ़ी धाक रही है। अब TATA ने ही पोर्टेबल एसी के नाम से नया मॉडल लॉन्च किया गया है। इसे टाटा की कंपनी क्रोमा पर भी खरीद सकते हैं। आप 1.5 टन कैपेसिटी का AC भी लगा सकते है।
जाने इसकी कीमत
बाज़ार में 1.5 टन पोर्टेबल एसी की कीमत क्रोमा पर 43,990 रुपए है। इसकी खरीददारी पर कई बैंक में डिस्काउंट भी मिल जाएगा।
पोर्टेबल एसी की खासियत
अमूमन इस एसी के इंस्टॉलेशन में आपको दीवार में गड्ढे करवाने नहीं पड़ते है। कॉपर कंडेंसर के साथ आता है। यानी कूलिंग भी काफी अच्छी है। वहीं, इस एसी के नीचे पहिए लगे हुए है। जिससे इसे एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाने में भी कोई परेशानी नहीं होती है। बस दूसरी जगह लेकर जाने से पहले इसके आउटडोर की सेटिंग देखनी जरूरी होती थी।