Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

10th generation iPad के लिए Apple का यह रोल आउट आया सामने, आप भी…

10th generation iPad के लिए Apple का यह रोल आउट आया सामने, आप भी…

Share this:

New technology, business news, This roll out of Apple for 10th generation iPad has come out, you can also…, Mumbai top news, Mumbai latest news, mobile user, Apple company smartphone : अपने मोबाइल यूजर्स के लिए एप्पल कंपनी फैसिलिटी में प्रयोग और इनोवेशन करती रहती है। अब मार्केट में यह सूचना मिल रही है कि कंपनी अपने यूजर्स के लिए iPadOS 17.51 अपडेट रोलआउट कर रही है। ये नया अपडेट 10th generation iPad के लिए है। नया अपडेट PadOS 17.5.1 का सेकेंड वर्जन है। हां, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि एपल ने 10th Generation iPad के लिए रिवाइज्ड बिल्ड क्यों रिलीज किया है।

बग की वजह से नया अपडेट

माना जा रहा है कि एपल आईपैड के इस मॉडल को लेकर किसी बग की वजह से नया अपडेट जारी हुआ है। एपल ने iOS 17.5.1 और iPadOS 17.5.1 अपडेट को बीते महीने ही पेश किया था। इस अपडेट के साथ कंपनी ने फोटो ऐप को लेकर आए बग को फिक्स करने की कोशिश की थी।

इस तरह करें इंस्टॉल

एपल आईपैड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने डिवाइस को लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट रख सकते हैं। इसके लिए iPadOS 17.5.1 अपडेट इंस्टॉल करने की सलाह दी जाती है।

सबसे पहले सेंटिंग पर आना होगा।
उसके बाद अब General पर टैप करना होगा।

यहां Softwear Update पर टैप करना होगा।

34900 में खरीदारी संभव

अपडेट नजर आने पर अपडेट पर टैप करना होगा। एप्पल के इस टैबलेट को ग्राहक चार कलर ऑप्शन Blue, Pink, silver, Yellow में खरीद सकते हैं। एपल प्रोडक्ट को खरीदने पर USB-C Change cable और 20W USB-C Power Adapter साथ मिलता है।
10th Generation iPad की कीमत अब 5000 रुपये कम हो चुकी है। इस आईपैड की खरीददारी को अब 34900 रुपये के शुरुआती दाम में खरीदा जा सकता है।

Share this: