– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

गर्मी से निजात के लिए जरूर चलाइए AC, मगर ब्लास्ट के पहले समझिए ये संकेत …

IMG 20240621 WA0004

Share this:

New Delhi news, Technology news : पिछले लंबे समय से देश के अधिकतर हिस्सों में भीषण गर्मी से लोग तंग- तबाह हो चुके हैं। हीट वेव ने दर्जनों लोगों की जिंदगी छीन ली। सामान्य रूप से देखा जाता है की गर्मी में एसी का यूज बढ़ जाता है, लेकिन अब एसी में भी ब्लास्ट होने की खबरें चिंताजनक हैं। तकनीकी विशेषज्ञ एसी फटने के कई करणों की जानकारी देते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि अगर आप एसी का यूज कर रहे हैं तो यह जानकारियां जरूर अपने पास रखिए। समय से मेंटेनेंस न करवाना, अच्छे से सफाई न करना, शॉर्ट-सर्किट आदि से एसी ब्लास्ट होता है। आइये आपको बताते हैं उन संकेतों के बारे में जिसे देखते साथ आपको भी सचेत होना पड़ेगा।

ये भी पढ़े :शरीर दर्द को ना करें नजरअंदाज, अन्यथा बढ़ सकती हैं मुश्किलें

 आवाज में बदलाव 

अगर एसी में कोई खराबी आती है, तो उससे आने वाली आवाज में भी आपको बदलाव सुनाई देगा। कई लोग इस चीज को गंभीरता से नहीं लेते हैं और नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इससे बचने के लिए आप को मैकेनिक बुलाकर एसी की जांच करवा लेनी चाहिए, जिससे समय रहते उसे सही किया जा सके।

 कम ठंडी हवा मिलना 

कई बार ऐसा देखा गया है कि एसी ज्यादा चलाने की वजह से उसमें से कम ठंडी हवा आती है। इसके पीछे की वजह फैन का खराब होना या फिर वायरिंग में कोई दिक्कत आना हो सकती है। इसका असर कंप्रेसर पर भी पढ़ता है, जिससे इसमें आग भी लग सकती है, जिसको अगर समय रहते सही न करवाया जाए तो आप के लिए खतरे का सबक बन सकता है।

 गर्म हवा का बाहर न निकलना

एसी में लोगों की सहूलियत के लिए कई सारे मोड दिए जाते हैं, जिनमें फैन मोड, कूल मोड, ड्राई मोड, एनर्जी सेविंग मोड आदि शामिल है, जिन्हें आप रिमोट कंट्रोल की मदद से बदल सकते हैं, लेकिन अगर मोड बदलने में आपको दिक्कत आ रही है। ये समस्या सेंसर में खराबी होने से भी हो सकती है। तो समझ जाइए की मैकेनिक से एसी को दिखाने का समय आ गया है। अगर आपके एसी की बॉडी कुछ समय से पहले से ज्यादा गर्म हो रही है। तो समझ जाइए कि आपके एसी में समस्या आ रही है और उसे मैकेनिक को दिखाने की जरूरत है। एसी की बॉडी ज्यादा गर्म होने के पीछे की वजह ठीक से वेंटिलेशन न मिलना भी होता है। एसी में गर्म हवा का बाहर न निकलना भी इसकी बड़ी वजह हैं, जिसे नजरअंदाज करने से आपको काफी परेशानी भी उठानी पड़ सकती है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates