Real time is important. जून महीने की आखिरी तारीख 30 है। दैनंदिन जीवन से जुड़ी कई प्रमुख बातें ऐसी होती हैं, जिनका समय पर पूरा होना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि सरकार द्वारा बनाए गए नियमों से इनका संबंध होता है। हमारे जीवन से जुड़े कई ऐसे काम हैं, जिनका 30 जून तक पूरा होना जरूरी है। इनमें तीन काम अधिक महत्वपूर्ण हैं, जिन्हें अगर हम नहीं कराएंगे तो परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, ऐसा सामना कि माथा खराब हो जाए।
सरकारी नियमों पर गौर करें तो इस महीने आपको आधार-पैन लिंक करने और डीमैट अकाउंट की KYC न करने पर परेशान होना पड़ सकता है। राशन कार्ड को भी 30 जून तक आधार से जोड़ लेना है। अब बार- बारी से तीनों को देखें।
आधार-पैन लिंक कराएं
अगर आपने अब तक अपने आधार कार्ड को पैन (PAN) से लिंक नहीं किया है तो जल्द करा लें। यदि आप 30 जून को या उससे पहले अपने पैन को आधार से लिंक करते हैं, तो आपको 500 रुपये फीस देनी होगी। वहीं 1 जुलाई को या उसके बाद पैन-आधार लिंक पूरा होने पर 1,000 रुपये का चार्ज देना होगा। आप आसानी से खुद ही इनकम टैक्स पोर्टल के जरिए आधार कार्ड को पैन से लिंक करा सकते हैं। इसके अलावा ये काम आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर भी करा सकते हैं।
डीमैट अकाउंट की KYC कराएं
अगर आपका डीमैट अकाउंट है तो आपको 30 जून तक उसकी KYC करनी होगी। अगर KYC नहीं होती है तो डीमैट अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। इससे आप स्टॉक मार्केट में ट्रेड नहीं कर पाएंगे। अगर कोई व्यक्ति किसी कंपनी का शेयर खरीद भी लेता है तो ये शेयर्स अकाउंट तक ट्रांसफर नहीं हो सकेंगे। KYC पूरा होने और वैरिफाई होने के बाद ही यह पूरा हो सकेगा।
राशन कार्ड को आधार से लिंक कराएं
अगर आप राशन कार्ड के जरिये सरकारी योजनाओं के तहत कम दामों पर राशन लेते हैं तो जल्द ही अपना राशन कार्ड आधार से लिंक करा लें। राशन कार्ड के जरिये सही लोगों को योजना का लाभ मिले, इसलिए सरकार ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी हो गया है। राशन कार्ड को आधार से लिंक करके सरकार ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना को सही ढंग से लागू करना चाहती है। इसके साथ ही इसमें फर्जीवाड़े पर भी लगाम लगेगी और अपात्र लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।